LIC Kanyadan Policy: देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation)  पर आज भी देश के लाखों लोग भरोसा करते हैं. कंपनी समय-समय पर कई तरह के ऐसे प्लान (Different Plans of LIC) लेकर आती है जो लोगों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग (Future Planning) करने में मदद करता है. बेटी के जन्म के बाद माता-पिता को सबसे ज्यादा चिंता बेटी की पढ़ाई से लेकर उसके शादी के खर्चे को लेकर रहती है. ऐसे में एलआईसी ने अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए भी एक बेहतरीन स्कीम निकाल रखी है. इस स्कीम के तहत माता पिता अपनी बिटिया रानी की शादी के खर्चे की चिंता से बिल्कुल मुक्त हो सकते हैं. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy). इस पॉलिसी को खासकर की बेटियों की शादी के खर्चे की प्लानिंग (LIC Kanyadan Policy Benefits) के लिए ही बनाया गया है.


एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को लेने के लिए आपको इसका एक फार्म भरना होगा. इसके साथ ही आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), आय प्रमाण (Income Certificate) , पहचान पत्र (ID Proof), पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) की आवश्यकता होगी.  इसके साथ ही अपना एक आवेदन पत्र और जन्म प्रमाण पत्र पॉलिसी के पहले प्रीमियम (First Premium) के साथ जमा करना होगा. पॉलिसी लेने के लिए आप चेक या कैश दोनों में से कोई भी तरीके से आप पैसे जमा कर सकते हैं.


पॉलिसी लेने की उम्र सीमा
इस पॉलिसी को आप कम से कम 13 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल के लिए ले सकते हैं. इस पैसे का इस्तेमाल आप बच्ची की पढ़ाई और शादी दोनों ही काम के लिए कर सकते हैं. इस पॉलिसी को लेते वक्त बच्ची के पिता की उम्र 30 साल से ज्यादा होनी चाहिए. इसके साथ ही बच्ची की उम्र कम से कम 1 साल जरूर होनी चाहिए. इस पॉलिसी के तरह आपको 22 साल का प्रीमियम देना होगा और 3 साल का प्रीमियम (Premium) आपको नहीं देना पड़ेगा.  


ये भी पढ़ें: PAN Card: कहीं पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? इस तरह चेक करें इसकी हिस्ट्री


आपको हर दिन देना होगा इतना प्रीमियम
इस पॉलिसी के तरह आपको 121 रुपये का निवेश रोज करना होगा. इसका मतलब है कि महीना क प्रीमियम आपको 3,630 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. आप चाहें तो इससे कम प्रीमियम पॉलिसी का भी भुजतान कर सकते हैं. 25 साल के बाद एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) के तहत आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं अगर पॉलिसी धारक की पॉलिसी को दौरान ही मौत हो जाती है तो सके परिवार को प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा. अगर मृत्यु आकस्मिक है तो परिवार को 10 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे. अगर मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है तो 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.  इसके साथ ही परिवार को मैच्योरिटी तक हर साल 50,000 रुपये भी मिलेंगे. इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट (Death Benefit) का क्लॉज भी शामिल है. 


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: बदलना चाहते हैं आधार कार्ड की तस्वीर, इस टिप्स को अपनाकर लगाएं मनपसंद फोटो