LIC New Children's Money Back Plan: हर माता-पिता को अपने बच्चे के बेहतर भविष्य की चिंता रहती है. ऐसे में बच्चे के जन्म के बाद से ही माता-पिता उसके भविष्य के लिए निवेश की प्लानिंग बनाने लगते हैं. एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जिसके करोड़ों ग्राहक है. आज भी देश की एक में बड़ी संख्या में लोग आज भी एलआईसी में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि यह मार्केट जोखिमों से दूर है और बेहतर रिटर्न देता है.


जब बच्चे बड़े होने लगते हैं तो इसके साथ ही उनकी जरूरतों भी बढ़ने लगती है. ऐसे में एलआईसी बच्चों के लिए एक खास प्लान लेकर आया है जिसका नाम है एलआईसी का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan). इस प्लान को बच्चों की भविष्य में आर्थिक जरूरतों के हिसाब से ही बनाया गया है. इस स्कीम में निवेश करके आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.


न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है?
एलआईसी का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक मनी बैक प्लान है. इस स्कीम में निवेश करके आप बड़ा फंड बना सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको केवल 150 रुपये का रोजना निवेश करना होगा. इस पॉलिसी को आप 25 साल के लिए खरीद सकते हैं. इस स्कीम में बच्चे के 18 साल के बाद पहली बार मनी बैक के रुपये रकम मिलेगी. वहीं दूसरी बार मनी बैक आपको बच्चे के 20 साल की उम्र पर मिलेगा . वहीं तीसरी बार आपको 22 साल की उम्र पर मनी बैक का फायदा मिलेगा. तीन मनी बैक में आपको 20-20 प्रतिशत की राशि दी जाती है और मैच्योरिटी पर आपको कुल 40 प्रतिशत राशि बच्चे 25 साल के होने के बाद मिल जाती है.


न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान के लिए करना होगा इतना निवेश
बता दें कि इस प्लान में आप हर दिन 150 रुपये का निवेश कर सकते हैं. ऐसे में आपकी कुल सालाना आय बनेगी 55,000 रुपये.25 साल के बाद कुल जमा राशि होगी 14 लाख रुपये. मैच्योरिटी पर मनी बैक के साथ कुल राशि खाताधारक को 19 लाख रुपये मिलेगी. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको पूरी जमा की गई राशि ब्याज के साथ मैच्योरिटी पर मिल जाएगी.


न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान की खास बातें-
-इस पॉलिसी को लेने के लिए आपके बच्चे के उम्र 0 से 12 साल के बीच होनी चाहिए.
-इस स्कीम में आपको 60 प्रतिशत राशि मनी बैक और 40 प्रतिशत मैच्योरिटी पर मिलती.
-इस स्कीम में आप कम से कम 1 लाख रुपये और अधिकतम राशि अपनी जरूरत के अनुसार आप चुन सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Post Office Scheme: वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ भविष्य रहेगा सुरक्षित!


Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में बदलना हैं पता तो इन डॉक्यूमेंट्स की लें मदद, देखें पूरी लिस्ट