LIC Saral Pension Plan: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने लोगों को अपना जीवन सुरक्षित करने की नई सीख दी है. उन्हें पता चल गया कि जीवन में आगे सुरक्षित बढ़ने के लिए बेहतर निवेश (Investment Tips) बहुत जरूरी है. एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) एक बीमा कंपनी है जिस पर देश का मध्यम वर्ग (Middle Class) सबसे ज्यादा विश्वास करता है. एलआईसी की एक बेहतरीन पॉलिसी है जिसमें निवेश करने पर आपको जिंदगी भर पेंशन का लाभ मिलता रहेगा. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan). इस प्लान की खास बात ये है कि निवेश करने के साथ ही पेंशन की सुविधा मिलने लगती है. ऐसे में अब पेंशन प्राप्त करने के लिए 60 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आप 40 की उम्र से भी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
इस पॉलिसी को खरीदने के बाद से ही निवेश को पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है. यह लाभ बीमाधारक की मृत्यु तक मिलता है. इसके बाद प्रीमियम राशि जो बीमाधारक द्वारा जमा कराई गई थी वह उसे परिवार या नॉमिनी को दे दी जाती है. प्रीमियम जमा करते वक्त एक पेंशन अमाउंट फिक्स (Pension Amount Fixed) हो जाता है जिसे बाद में चेंज नहीं किया जा सकता है.
इतने उम्र के लोग इस पॉलिसी में कर सकते हैं निवेश-
इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 40 से 80 साल के बीच होनी चाहिए. पॉलिसी में केवल एक बार ही निवेश किया जा सकता है. प्रीमियम राशि (Premium Money) के साथ ही आपके सालाना पेंशन की राशि फिक्स हो जाती है जो पॉलिसी धारक को मिलती रहती है. ध्यान रखें कि अगर किसी पॉलिसी धारक ने निवेश के समय 10 लाख रुपये प्रीमियम के रूप में एलआईसी सरल पेंशन प्लान में डाले तो उसे हर साल 50,250 रुपये पेंशन के रूप में मिलेगा. इसके अलावा पेंशन की राशि कम या ज्यादा आपके निवेश पर निर्भर करती है. इसके साथ पेंशन आप महीने, तीन महीने या साल पर निकालना चाहते हैं यह आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं. इस पॉलिसी में निवेश (Investment in Policy) करने की कोई सीमा नहीं है.
इस पॉलिसी से मिलती है यह सुविधाएं-
सरल पेंशन योजना का यह फायदा है कि इसमें निवेश करने पर आपको गंभीर बीमारी के दौरान लोन की सुविधा मिलती है. लोन के लिए आवेदन आप पॉलिसी खरीदने के 6 महीने के बाद कर सकते हैं. वहीं अगर आप पॉलिसी बीच में सरेंडर करते हैं तो 5 प्रतिशत राशि काटकर 95 प्रतिशत वापस कर देते हैं.
पॉलिसी लेने के हैं दो तरीके-
पॉलिसी को आप दो तरीके से यानी एक बीमाधारक या दो बीमाधारक के नाम पर खरीद सकते हैं. एक बीमाधारक की मृत्यु के बाद पैसे नॉमिनी को मिल जाएगा. वहीं दो बीमाधारक होने पर एक की मृत्यु के बाद पेंशन दूसरे को मिलती है और दूसरे की मृत्यु के बाद नॉमिनी (Nominee Death) को पैसे दे दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-