LIC Policy: केवल एक प्रीमियम के भुगतान पर पाएं 12,000 रुपये तक का पेंशन, जानें इस स्कीम के सभी डिटेल्स
LIC Saral Pension Yojana: बता दें कि एलआईसी की सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है जिसमें निवेशक को प्रीमियम देने बाद से ही पेंशन की सुविधा मिलने लगती है.
![LIC Policy: केवल एक प्रीमियम के भुगतान पर पाएं 12,000 रुपये तक का पेंशन, जानें इस स्कीम के सभी डिटेल्स LIC Policy LIC Saral Pension Yojana plan details in hindi get pension at age of 40 LIC Policy: केवल एक प्रीमियम के भुगतान पर पाएं 12,000 रुपये तक का पेंशन, जानें इस स्कीम के सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/8608cfb85c19d8f1677e0e25bb90a8f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saral Pension Yojana: आजकल के समय में हर व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहा है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम निवेशकों के लिए अलग-अलग तरह के प्लान लेकर आता रहता है. अगर आप एक एकमुश्त राशि जमा करके 40 साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो एलआईसी (LIC) की स्कीम सरल पेंशन योजना में निवेश (Saral Pension Yojana) कर सकते हैं.
क्या है सरल पेंशन योजना?
बता दें कि एलआईसी की सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है जिसमें निवेशक को प्रीमियम देने बाद से ही पेंशन की सुविधा मिलने लगती है. आप यह पॉलिसी सिंगल या ज्वाइंट खाते में खोल सकते हैं. जब पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इसके बाद प्रीमियम की राशि नॉमिनी को लौटा दी जाती है. इसकी स्कीम की खास बात ये है कि आप 40 साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
सरल पेंशन योजना की खास बातें-
सरल पेंशन योजना को निवेशक 40 साल से लेकर 80 साल की उम्र तक यह इस पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही पॉलिसी खरीदने के बाद अगर आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहतें हैं तो ऐसी स्थिति में आप 6 महीने के बाद इसे सरेंडर भी कर सकते हैं.इस स्कीम को खरीदने के 6 महीने के बाद आप इस पॉलिसी पर लोन की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं.
मिलेगी इतनी पेंशन की सुविधा-
आपको बता दें कि इस पेंशन स्कीम में निवेशक को कम से कम 1 रुपये प्रतिमाह पेंशन की सुविधा मिलती है. आप अपनी जरूरत के अनुसार 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने या साल भर पर पेंशन की राशि ले सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं हैं. बता दें कि अगर आप इस स्कीम में 30 लाख रुपये निवेश 42 साल की उम्र में करते हैं तो आपको 12,388 रुपये की मासिक पेंशन की सुविधा मिलेगी.
सरल पेंशन योजना में मिलते हैं तो ऑप्शन-
आपको बता दें कि एलआईसी सरल पेंशन योजना में ग्राहकों को दो तरह ऑप्शन दे सकता है. पहले ऑप्शन के अनुसार प्रीमियम देने के बाद बीमा धारक की मृत्यु तक उसे पेंशन का लाभ मिलता है. इसके बाद प्रीमियम की वेस राशि नॉमिनी को लौटा दी जाती है. वहीं दूसरे ऑप्शन में आप अपने पति-पत्नी के साथ भी इस बीमा को खरीद सकते हैं. इसमें दोनों खाताधारक के जीवित रहने तक उन्हें पेंशन का लाभ मिलता है. इसके बाद प्रीमियम की बेस राशि को नॉमिनी को लौटा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)