LIC Policy Premium Claim: जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है. इसके देशभर में करोड़ों ग्राहक हैं. एलआईसी को देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी माना जाता है क्योंकि यह निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के साथ-साथ निवेश किए पैसों को मार्केट जोखिमों से भी दूर रखता है. अगर आप भी एलआईसी के निदेशक हैं तो यह खबर आपके काम की है.
कई बार लोग पॉलिसी तो खरीद लेते हैं लेकिन, कुछ समय तक पॉलिसी चलाने के बाद उसका प्रीमियम देना बंद कर देते हैं. इस कारण बाद में पॉलिसी क्लेम में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कई बार लोगों को पॉलिसी के पैसे नहीं मिलते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है.एलआईसी अपने ग्राहकों को पॉलिसी क्लेम करने की सुविधा देती है. आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पॉलिसी क्लेम कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको ऐसी स्थिति में पॉलिसी क्लेम करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
इस तरह पता करें बकाया राशि के बारे में-
अगर आप अपनी पॉलिसी की बकाया राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. इसके बाद LIC money claimed पर क्लिक करें. यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और इसे सब्मिट कर दें.
इस तरह क्लेम करें रिफंड
ग्राहकों की सुविधा के लिए एलआईसी ने पॉलिसी क्लेम करने के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है. इसके लिए आप सबसे पहले आप LIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर विजिट करें. यहां आपको रिफंड क्लेम करने के लिए अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड नंबर भी डालना होगा.इसके बाद आपको प्रीमियम की राशि देना होगा. इसके बाद केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके बाद वेरिफिकेशन के बाद आपको क्लेम की राशि बैंक खाते में मिल जाएंगे.
यह है बिना दावे का खाता-
कई बार पॉलिसी मैच्योर होने के बाद भी खाताधारक लंबे समय तक इसे क्लेम नहीं करते हैं. ऐसे खाते को बिना दावे का खाता कहा जाता है. इन पैसों को 10 साल तक एलआईसी अपने पास रखता है और बाद में इसे सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Ration Card Rules: इन राशन कार्ड धारकों पर सरकार लगा सकती है जुर्माना! जल्द करें कार्ड सरेंडर