LIC Policy की बिक्री में आई गिरावट, कोरोना काल में लोगों ने आखिर क्यों नहीं ली पॉलिसी?
Life Insurance Corporation: कोरोना महामारी की वजह से जीवन बीमा निगम (LIC) की कुल व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.
Life Insurance Corporation: कोरोना महामारी की वजह से जीवन बीमा निगम (LIC) की कुल व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. LIC की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश की प्रमुख बीमा कंपनी की व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियां की बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 के 7.5 करोड़ यानी 16.76 फीसदी घटकर वित्त वर्ष 2019-20 में 6.24 करोड़ पर आ गई. वित्त वर्ष 2020-21 में यह 15.84 फीसदी और घटकर 5.25 करोड़ रह गई है.
लॉकडाउन में 22.66 फीसदी की आई गिरावट
कंपनी ने कहा है कि महामारी और उसकी वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते 2019-20 की चौथी तिमाही में व्यक्तिगत पॉलिसियों की बिक्री 22.66 फीसदी घटकर 63.5 लाख रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 82.1 लाख रही थी. इसका प्रभाव 2020-21 और 2021-22 की पहली तिमाहियों में भी नजर आया. इस दौरान यह क्रमश: 46.20 फीसदी घटकर 19.1 लाख और फिर 34.93 फीसदी घटकर 23.1 लाख रह गई.
21,539 करोड़ फंड के नहीं है दावेदार
इसके अलावा आपको बता दें भारतीय जीवन बीमा निगम के पास सितंबर, 2021 तक 21,539 करोड़ रुपये का ऐसा फंड था, जिसके ‘दावेदार’ नहीं थे. LIC द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास जमा कराए गए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) दस्तावेज से यह जानकारी मिली है. दस्तावेजों के मुताबिक, इसमें बिना दावे वाली राशि पर ब्याज भी शामिल है.
2021 में था 18,495 करोड़ का फंड
इसमें कहा गया है कि मार्च, 2021 तक बिना दावे वाला फंड 18,495 करोड़ रुपये और मार्च, 2020 के अंत तक 16,052.65 करोड़ रुपये था. वहीं मार्च, 2019 के अंत तक यह राशि 13,843.70 करोड़ रुपये थी.
1000 रुपये से ज्यादा राशि की देनी है डिटेल
आपको बता दें प्रत्येक बीमा कंपनी को 1,000 रुपये या उससे अधिक की बिना दावे वाली राशि का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर डालना होता है. वेबसाइट पर पॉलिसीधारकों या लाभार्थियों को बिना दावे वाली राशि के सत्यापन की सुविधा भी प्रदान करने की जरूरत होती है.
इरडा ने दी जानकारी
दस्तावेजों में कहा गया है कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) के बिना दावे वाली राशि पर परिपत्र में इसके बारे में प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है. इन प्रक्रियाओं में बिना दावे वाली राशि का भुगतान, पॉलिसीधारकों को सूचना, लेखा और निवेश आय का इस्तेमाल आदि शामिल है.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: खुशखबरी, मार्च में सभी कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी! DA एरियर पर भी मिला ये बड़ा अपडेट