हर समझदार व्यक्ति अपने जीवन में कमाई के साथ-साथ बचत का भी महत्व समझता है. अपने पैसों को निवेश करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आज भी एलआईसी (LIC) की पॉलिसी पर भरोसा करते हैं. यह आपको बेहतर रिटर्न के साथ-साथ सुरक्षित भविष्य का भी ऑप्शन प्रदान करता है. देशभर में एलआईसी के करोड़ों बीमाधारक हैं. लेकिन, कई बार पॉलिसी खरीद लेने के बाद बीमाधारकों (LIC Policy Holders) को इसका स्टेटस चेक (LIC Policy Status Check) करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके लिए बीमाधारकों को बार-बार एलआईसी के ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है.


इस परेशानी को दूर करने के लिए एलआईसी ने घर बैठे स्टेटस चेक करने की सुविधा अपने ग्राहकों को दी है. इससे निवेशकों को पॉलिसी के बारे में सही जानकारी मिल सके. घर बैठे पॉलिसी चेक करने के लिए आपकी पॉलिसी मोबाइल नंबर के साथ लिंक होनी चाहिए. तो चलिए हम आपको घर बैठे पॉलिसी स्टेटस चेक (LIC Policy Status) करने के तरीके के बारे में बताते हैं-


मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका (Process of LIC Policy Link with Mobile Number)-
-अपनी पॉलिसी को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करने के लिए आप एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर क्लिक करें.
-इसमें आप Customer Services ऑप्शन का चुनाव करें.
-इसके बाद आप Update Your Contact Detail Online ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे फील करें.
-इसके बाद इसे Submit कर दें.
-इसके बाद पॉलिसी नंबर डालें और Valid Policy Details पर क्लिक करते ही आपकी पॉलिसी और मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा.


इस तरह चेक करें पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस (LIC Policy Status Check)-
-इसके लिए आप https://www.licindia.in/ पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपना नाम, पॉलिसी नंबर, आदि डिटेल्स फिल करें.
-इसके बाद अपना स्टेटस चेक कर लें.
-इसके अलावा आप 022-68276827 पर कॉल करके भी पॉलिसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
-इसके अलावा 9222492224 नंबर LICHELP टाइप करके <पॉलिसी नंबर> पर मैसेज करें. इसके बाद आपको पॉलिसी स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


E-Shram Card धारकों को जल्द मिलेगा अगली किस्त का लाभ, इस दिन आएंगे बैंक अकाउंट में पैसे


Home Loan के EMI से हैं परेशान तो अपनाएं यह ट्रिक, हर महीने 5000 रुपये तक कम होगा ईएमआई, यह है पूरा कैलकुलेशन