LIC Premium: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) के प्रीमियम में जबरदस्त उछाल आया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने अप्रैल, 2024 में प्रीमियम कलेक्शन का 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एलआईसी का कुल प्रीमियम कलेक्शन अप्रैल, 2024 में 12,383.64 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले अप्रैल, 2023 में कंपनी को 5,810.10 करोड़ रुपये प्रीमियम (LIC Premium) मिला था. इस एक साल की अवधि में एलआईसी के प्रीमियम में दोगुने से भी ज्यादा उछाल आया है. 


एलआईसी और प्राइवेट बीमा कंपनियों का प्रीमियम 61 फीसदी बढ़ा


देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) ने इससे बड़ा प्रीमियम अप्रैल, 2014 में हासिल किया था. अप्रैल, 2023 के मुकाबले एलआईसी और प्राइवेट बीमा कंपनियों का प्रीमियम 61 फीसदी बढ़ा है. इस बढ़ोतरी में एलआईसी का बड़ा योगदान है. इस अवधि में एलआईसी के प्रीमियम में 113 फीसदी का उछाल आया है. 


कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से कई प्रोडक्ट में किए बदलाव 


कंपनी ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. हमने इस दौरान मार्केटिंग में इनोवेशन को बढ़ावा दिया है. साथ ही कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से हमारे कई प्रोडक्ट में बदलाव भी किए गए हैं. साथ ही मार्केट में नए प्रोडक्ट भी इस अवधि में उतारे गए हैं. इसके चलते कस्टमर्स में एलआईसी के लिए भरोसा मजबूत हुआ है. यही वजह है कि पिछले एक साल में हमारी पॉलिसी भी ज्यादा बिकी हैं और प्रीमियम भी दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है. हमने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.


एलआईसी की कुल पॉलिसी की संख्या भी 8.56 लाख हो गई


एलआईसी को इंडिविजुअल प्रीमियम कैटेगरी में 3,175.47 करोड़ रुपये मिले हैं. ग्रुप प्रीमियम में कंपनी को 9,141.34 करोड़ रुपये और सालाना ग्रुप प्रीमियम में 66.83 करोड़ रुपये मिले हैं. एलआईसी की कुल पॉलिसी की संख्या भी अप्रैल, 2024 में 8.56 लाख हो गई है. अप्रैल, 2023 में यही आंकड़ा 7.85 लाख रहा था.


प्राइवेट बीमा कंपनियों का प्रदर्शन भी रहा शानदार 


प्राइवेट बीमा कंपनियों में सबसे बड़ी एसबीआई लाइफ का प्रीमियम भी इस अवधि में 26 फीसदी बढ़ा है. एचडीएफसी लाइफ का प्रीमियम 4.31 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का प्रीमियम 28.13 फीसदी, बजाज आलियांज का 25.20 फीसदी और मैक्स लाइफ के प्रीमियम में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है.


ये भी पढ़ें 


Zomato: दीपिंदर गोयल ने कर्मचारी के लिए मंगाया केक और लॉन्च कर दी नई सर्विस