LIC Premium Through UPI: आजकल के वक्त में समय रहते फ्यूचर की प्लानिंग करना बहुत जरूरी है. मार्केट में निवेश के लिए कई तरह के ऑप्शन हैं, लेकिन आज भी लोग बड़ी संख्या में भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसियों में निवेश करना पसंद करते हैं. पॉलिसी खरीदने के बाद लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इसके प्रीमियम (LIC Premium) का भुगतान करते हैं. एक समय था जब लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर एलआईसी के प्रीमियम (LIC Premium Through UPI) का भुगतान करना पड़ता था मगर अब आप प्रीमियम का भुगतान करना कुछ ही मिनटों का काम है. इसके लिए आपको एलआईसी का ऑफिस या बैंक के ब्रांच का चक्कर नहीं लगाना होगा.


UPI के जरिए प्रीमियम करें जमा
अब आप केवल कुछ ही मिनटों में एलआईसी का प्रीमियम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payment Interface) यानी यूपीआई के जरिए कर सकते हैं. भारत में यूपीआई का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल लोग कैश रखने के बजाय पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि से आसानी से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. अब आप अपने यूपीआई ऐप के जरिए एलआईसी के प्रीमियम का पेमेंट भी कर सकते हैं. ऐसे में अब एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स को अपने पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने के लिए बैंक या एलआईसी के ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं. आइए जानते हैं कि कैसे पेटीएम और फोन पे के जरिए कैसे एलआईसी का प्रीमियम जमा किया जा सकता है-


फोन पे के जरिए इस तरह जमा करें एलआईसी प्रीमियम-



  1. एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपने फोन पे ऐप (Phone Pe App) को ओपन करें.

  2. इसके बाद आपको इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.

  3. आगे एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट ऑप्शन का ऑप्शन चुनें.

  4. आगे अपना एलआईसी नंबर और ईमेल आईडी फिल आगे confirm पर क्लिक करें.

  5. इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा जिसे आप सलेक्ट करें.

  6. इसके बाद अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के डिटेल्स फिल करें.

  7. इसके बाद ओटीपी आएगा जिसे फिल करें और फिर आपको एलआईसी प्रीमियम जमा हो जाएगा.

  8. इसके बाद आपकी एलआईसी का प्रीमियम जमा हो जाएगा.


पेटीएम के जरिए इस तरह जमा करें एलआईसी प्रीमियम-



  • एलआईसी प्रीमियम जमा करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें.

  • इसके बाद आपको एलआईसी इंडिया का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.

  • आगे एलआईसी पॉलिसी नंबर फिल और मांगे गए डिटेल्स फिल करें.

  • इसके बाद आपको Proceed For Payment ऑप्शन चुनना होगा.

  • इसके बाद पेमेंट ऑप्शन चुनें और यूपीआई के जरिए पिन डालकर या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर दें.


ये भी पढ़ें-


Business Idea: सैलून का बिजनेस शुरू कर हर महीने करें लाखों की कमाई, जानें इस कारोबार के सभी डिटेल्‍स