LIC Premium Payment: UPI से घर बैठे करें अपने LIC प्रीमियम का भुगतान! जानें पॉलिसी को UPI ID से लिंक करने का आसान प्रोसेस
LIC Premium Payment Online: अगर आप गूगल पे या पेटीएम के जरिए अपने एलआईसी के प्रीमियम का पेमेंट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एलआईसी पॉलिसी को अपनी यूपीआई आईडी से लिंक करना होगा.
LIC Policy Linking with UPI ID: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के देशभर में करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं. वैसे तो मार्केट में आजकल बहुत से इंश्योरेंस कंपनियां हैं लेकिन, आज भी बड़ी संख्या में लोग एलआईसी में निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसे में अपने करोड़ों ग्राहकों को लिए एलआईसी समय-समय पर नई फैसिलिटी लॉन्च करती रहती है. पिछले कुछ सालों में देश में यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब एलआईसी ने अपनी पॉलिसी होल्डर्स को प्रीमियम के भुगतान के लिए यूपीआई आईडी के इस्तेमाल की भी इजाजत दे दी है. आप घर बैठे क्रेडिट-डेबिट कार्ड के अलावा यूपीआई आईडी के जरिए भी अपने एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आप पेटीएम ऐप, गूगल पे, फोन पे जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप गूगल पे या पेटीएम के जरिए अपने एलआईसी के प्रीमियम (LIC Premium) का पेमेंट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एलआईसी पॉलिसी को अपनी यूपीआई आईडी (How to Link LIC Policy with UPI ID) से लिंक करना होगा. इसके बाद ही प्रीमियम भरने की प्रक्रिया को पूरा किया जा पाएगा. आइए हम आपको यूपीआई आईडी और एलआईसी पॉलिसी को लिंक करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
एलआईसी पॉलिसी को पेटीएम ऐप से इस तरह करें लिंक-
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने पेटीएम ऐप (Paytm App) को ओपन करें.
- यहां आपको Recharge & Bill Payments का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको नीचे Financial Services का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
- Financial Services में आपको LIC/Insurance का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- यहां आपको अपने सभी डिटेल्स जैसे पॉलिसी नंबर, नाम, मोबाइल नंबर आदि फिल करना होगा और फिर Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपकी यूपीआई आईडी एलआईसी पॉलिसी से लिंक हो जाएगी.
- अब बिल पेमेंट करने के लिए आपको केवल पिन डालना होगा और आपके खाते से पैसा कट जाएगा.
- इस तरह आसानी से आपकी एलआईसी प्रीमियम पेटीएम ऐप से जमा हो जाएगा.
एलआईसी पॉलिसी को गूगल पे से इस तरह करें लिंक-
- एलआईसी पॉलिसी को गूगल पे से लिंक करने के लिए सबसे पहले Google Pay ऐप ओपन करें.
- इसके बाद बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर View All ऑप्शन पर जाकर फाइनेंस एंड टैक्स में इंश्योरेंस विकल्प को चुनें.
- यहां आपको कई इंश्योरेंस कंपनियों के नाम दिखेगा जिसमें से आप एलआईसी का चुनाव करें.
- फिर आगे आपको एलआईसी खाते को यूपीआई आईडी से लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा.
- इसके पर क्लिक करके अपना पॉलिसी नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- फिर लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपकी एलआईसी पॉलिसी गूगल पे के साथ आसानी से लिंक हो जाएगी.
- अब अपनी जरूरत और ड्यू डेट के अनुसार अपने प्रीमियम का भुगतान कर दें.
ये भी पढ़ें-
Passport Apply: पोस्ट ऑफिस के जरिए भी फटाफट बनवा सकते हैं पासपोर्ट! जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
Cancelled Cheque: बैंक और इंश्योरेंस कंपनियां क्यों मांगती हैं कैंसिल चेक? जानिए इसके पीछे का कारण