LIC Q1 Results: सरकारी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( Life Insurance Corporation of India) को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 10,544 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जो कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी को 9635 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  


एलआईसी ने तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी के नेट प्रीमियम में 16 फीसदी का उछाल आया है और ये 98,755 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. इंश्योरेंस रेग्यूलेटर आईआरडीएआई के मुताबिक पहले वर्ष के प्रीमियम इनकम के हिसाब से मार्केट शेयर के मामले में एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और उसका कुल मार्केट शेयर 64.02 फीसदी पर जा पहुंचा है.  


वित्त वर्ष 2024-24 की पहली तिमाही में इंडीविजुअल बिजनेस में एलआईसी का मार्केट शेयर 39.27 फीसदी रहा है. जबकि ग्रुप बिजनेस में मार्केट शेयर 76.59 फीसदी रहा है. इंडीविजुअल बिजनेस प्रीमियम पहली तिमाही में 67,192 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 62,773 करोड़ रुपये से 7.04 फीसदी ज्यादा है. ग्रुप बिजनेस प्रीमियम इनकम पहली तिमाही में 46,578 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 35,590 करोड़ रुपये रहा था. एलआईसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट इस तिमाही में 16 फीसदी के उछाल के साथ 53.58 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.  बाजार बंद होने के बाद एलआईसी के तिमाही नतीजे घोषित हुए हैं और आज के कारोबारी सत्र में एलआईसी का शेयर 0.18 फीसदी के उछाल के साथ 1125.60 रुपये पर क्लोज हुआ है. पिछले एक साल में एलआईसी के स्टॉक ने निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न दिया है तो 2024 में 35 फीसदी का रिटर्न मिला है.  


इससे पहले ये मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ये खबरें आई थी कि भारत सरकार एलआईसी में 5 फीसदी हिस्सेदारी 2024-25 में बेच सकती है. इस पर एलआईसी ने एक्सचेंज को बताया कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को इसकी कोई जानकारी नहीं है.  


ये भी पढ़ें 


US Recession: बचकाना है अमेरिका में मंदी आने की बात करना, जानें क्यों RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये बात