LIC Q4 Results: हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने 2021-22 के चौथी तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस अवधि के दौरान एलआईसी के मुनाफे में 17.41 फीसदी की गिरावट आई है. एलआईसी का मुनाफा 2409.39 करोड़ रुपये रहा है जबकि 2020-21 की चौथी तिमाही में मुनाफा 2917 करोड़ रुपये रहा था.
1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देना का ऐलान
एलआईसी का कुल प्रीमियम 1,44,158 करोड़ रुपये रहा है जो 17.88 फीसदी ज्यादा है. 2020-21 के इसी तिमाही में नेट प्रीमियम 1,22,290 करोड़ रुपये रहा था. एलआईसी ने अपने निवेशकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. एलआईसी को अपने निवेश से कुल 67,855 करोड़ रुपये का इनकम हुआ है. 2020-21 में इस तिमाही में निवेश से इनकम 67,684.27 करोड़ रुपये रहा है.
हरे निशान में बंद हुआ शेयर
इससे पहले आज बाजार में आई तेजी के चलते एलआईसी का शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 837 रुपये पर बंद हुआ है. हालांकि ये आईपीओ के इश्यू प्राइस 949 रुपये से बेहद कम है. एलआईसी का मार्केट कैपिटाईजेशन 5.29 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. बहरहाल बाजार बंद होने के बाद एलआईसी के वित्तीय नतीजे आये हैं , बाजार को नतीजा रास आया या नहीं ये मंगलवार के ट्रेडिंग सत्र में पता लगेगा.
ये भी पढ़ें