LIC Term Insurance Plan: अगर आप देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) से टर्म प्लान खरीदने की सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं. एलआईसी आपके लिए दो नए प्लान लेकर आई है. एलआईसी ने इसका नाम न्यू जीवन अमर (LIC’s New Jeevan Amar), न्यू टेक-टर्म (LIC’s New Tech-Term) प्लान रखा है. हालांकि LIC ने आज इन दोनों ही प्लानों की रीलॉन्चिंग की हैं.


पुराना प्लान हुआ रीलॉन्च  
एलआईसी ने आज अपने दो टर्म इंश्‍योरेंस पॉलिसी (Two Term Insurance Plan) को रीलॉन्च कर दिया हैं. एलआईसी कंपनी का कहना है कि 3 साल पहले जारी किये ये दोनों टर्म इंश्‍योरेंस पॉलिसी प्लान अब रीलॉन्च करके मार्केट में पेश किये गए हैं. इस बारे में एलआईसी ने सर्कुलर जारी किया है.  जिसमें दावा किया जा रहा है कि एलआईसी जीवन अमर (LIC Jeevan Amar) और एलआईसी टेक टर्म (LIC Tech Term) नाम की बीमा पॉलिसी को अब नए नाम से रीलॉन्च किया है. अब आप इन पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से  खरीद सकते हैं. 


क्या है प्लान 
एलआईसी का न्यू टेक-टर्म प्लान और न्यू जीवन अमर प्लान का लाभ व्यक्तिगत रूप से ले सकते है. इस पॉलिसी का लाभ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी ले सकते है. इस प्लान को लेने वाले पॉलिसी धारक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.


रीलांच का कारण 
आपको बता दें कि, LIC अपने दोनों टर्म प्‍लान को री-इंश्‍योरेंस रेट बढ़ने के कारण वापस रीलांच किया हैं. एलआईसी अगस्‍त, 2019 में जीवन अमर पॉलिसी को लांच किया था, अलगे महीने सितंबर, 2019 में ही टेक टर्म को बाजार में उतारा था. इसके बाद से करीब 3 साल तक इन दोनों ही पॉलिसी के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अब इनकी दरें बढ़ाने पर काफी अंतर आ गया है. जिसकी वजह से इसे फिर से रीलांच किया गया है. 


 


ये भी पढ़ें


Amazon India Layoff: कर्मचारियों की छंटनी पर श्रम मंत्रालय ने अमेजन इंडिया को भेजा नोटिस!