LIC की कमाल की Policy, हर महीने करना होगा मामूली निवेश और बन जाएगा लाखों का फंड
LIC Policy: इस पॉलिसी की खासयित यह है कि ये एक लिमिटेड पीरियड प्लान है. इसको आप अपने बच्चों की शादी, पढ़ाई या फिर प्रॉपर्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
![LIC की कमाल की Policy, हर महीने करना होगा मामूली निवेश और बन जाएगा लाखों का फंड LIC's amazing policy a small investment will turn into big fund LIC की कमाल की Policy, हर महीने करना होगा मामूली निवेश और बन जाएगा लाखों का फंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/0af4f0d4e40da426786b05a9ba16fcb8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC Policy: एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय बीमा कंपनी है. करोड़ों लोग एलआईसी पर भरोसा करते हैं. एलआईसी ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान निकालती रहती है ताकि लोन अपने वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखते हैं अपनी पसंद की पॉलिसी चुन सकें.
आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप लाखों रुपये का फंड बना सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने बहुत कम राशि निवेश करनी होगी, जिनके पास निवेश के लिए बड़ी रकम नहीं है उनके लिए ये योजना एक बेहतरीन विकल्प है.
ये है योजना
- इस योजना का नाम है एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh).
- एलआईसी की किसी भी पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई संबध नहीं होता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है.
- जीवन लाभ पॉलिसी की खासयित यह है कि ये एक लिमिटेड पीरियड प्लान है. इसको आप अपने बच्चों की शादी, पढ़ाई या फिर प्रॉपर्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पॉलिसी की खास बातें
- 8 साल से लेकर 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है.
- इस पॉलिसी में 16 से 25 साल तक के लिए प्लान लेना होता है.
- अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है.
- न्यूनतम 2 लाख रुपये का निवेश करना होता है.
- इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है. 3 साल तक प्रीमियम भरने पर आप लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
- प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.
ऐसे बन सकते हैं लखपति
- अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में इस पॉलिसी के 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक हर महीने 233 रुपये भरने होंगे. इस तरह उसे कुल 855107 रुपये भरने होंगे.
- यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि 17,13,000 रुपये होगी.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)
यह भी पढ़ें:
Government Scheme: हर महीने 1 रुपये खर्च कर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का बीमा, ऐसे करना है आवेदन
Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने 5 दिन में दिया 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)