LIC's Jeevan Lakshya Policy: भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की लोकप्रिय पॉलिसी में से एक है LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी. इस पॉलिसी के कई फायदे हैं. ये उन लोगों के लिए खास है जो थोड़ी थोड़ी रकम जमा कर एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं. ध्यान से पढ़ने पर ही पता चल जाएंगे इसके फायदे और 27 लाख रुपये पाने का फॉर्मूला.


मान लिजिए किसी व्यक्ति की उम्र 30 साल की है और उसने 10 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के लिए यह पॉलिसी 25 साल के लिए खरीदी है. ऐसे में उसे सिर्फ 22 साल तक ही प्रीमियम भरना पड़ेगा. यानी 3 साल के कम प्रीमियम भरने पर भी आपको पूरा फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें


क्रिप्टोकेरंसी को बैन नहीं, रेग्युलेट किये जाने की है जरूरत बोली IMF की गीता गोपीनाथ, पीएम मोदी से भी मिलीं


Cheque Bounce Penalty Rules: चेक बाउंस होने पर लगती है पेनल्टी, सजा तक का है प्रावधान, जानिए क्या हैं नियम


LIC की इस स्कीम का नाम है जीवन लक्ष्य जिसका नंबर है 933. पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें फिक्‍स्‍ड इनकम के साथ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है. इसमें रोज 125 रुपए जमा करने पर 27 लाख रुपए मिलने का विकल्प होता है. इसकी एक और खास बात ये है कि यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम केवल 22 साल तक ही भरना है. इस स्कीम के लिए पॉलिसी टर्म 13 से 25 सालों का है.


यह पॉलिसी 10-25 सालों में मैच्योर होती है, ऐसे में इसका फिक्स्ड डिपॉजिट से तुलना लाजिमी है. तुलनात्मक आधार पर देखेंगे तो यह FD के मुकाबले कहीं बेहतर रिटर्न देती है. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने इस स्कीम को खासकर उनलोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया है जिन्हें एकमुश्त कमाई की जरूरत हो. यह कमाई इन्वेस्टमेंट के मैच्योर होने पर, रिटायरमेंट पर, गिफ्ट के तौर पर भी हो सकती है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)