Lic's September Quarter Net Profit 2022 : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शानदार कमाई की है. एलसीआई (LIC) के सितंबर तिमाही नतीजे के अनुसार नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपए पहुंच गई है. बीमा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,434 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. अप्रैल-जून तिमाही में बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 682.9 करोड़ रुपए रहा था. सितंबर तिमाही में LIC का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 26,111 करोड़ रुपए रहा. अप्रैल-जून तिमाही में यह 26,619 करोड़ रुपए, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 28,929 करोड़ रुपए रहा था.


बढ़ी प्रीमियम की आय 
आपको बता दे कि LIC की दूसरी तिमाही के दौरान कुल प्रीमियम आय बढ़कर 1,32,631.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो 1 साल पहले समान तिमाही में 1,04,913.92 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान एलआईसी की कुल आय बढ़कर 22,29,488.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. जो कि 1 साल पहले समान अवधि में 18,72,043.6 करोड़ रुपए थी.


ऐसा रहा प्रदर्शन 
सितंबर माह में LIC का फर्स्ट ईयर प्रीमियम 11 फीसदी बढ़कर 9124.7 करोड़ रुपए रहा है, जो एक पहले यह 8198.30 करोड़ रुपए था. इस दौरान रिन्युअल प्रीमियम 2 फीसदी बढ़कर 56,156 करोड़ रुपए रहा जबकि सिंगल प्रीमियम 62 फीसदी बढ़कर 66,901 करोड़ रुपए रहा है.


इतना रहा LIC का शेयर 
बीएसई पर 11 नवंबर 2022 को एलआईसी का शेयर 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 628.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. एलआईसी का शेयर बाजार में मई 2022 में लिस्ट हुआ था. स्टॉक अपने लिस्टिंग प्राइस 872 रुपए से 28 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.


 


ये भी पढ़ें 


 


India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा कोष 1.09 अरब डॉलर घटकर 529.99 अरब डॉलर रहा, जानें कितना रहा सोने का भंडार