LIC Special Campaign : LIC का स्पेशल कैंपेन शुरू, 21 अक्टूबर तक लैप्स पॉलिसी चालू करने का मौका, देखें नियम
17 अगस्त से 21 अक्टूबर के बीच LIC की लैप्स हो चुकी पॉलिसी को एक बार फिर से एक्टिव करा सकते है. इस कैंपेन के तहत सभी नॉन-यूलिप पॉलिसी (Non-ULIP Policy) को एक्टिव किया जा सकता है.
![LIC Special Campaign : LIC का स्पेशल कैंपेन शुरू, 21 अक्टूबर तक लैप्स पॉलिसी चालू करने का मौका, देखें नियम LIC's special campaign starts chance to start lapse policy till October 21 LIC Special Campaign : LIC का स्पेशल कैंपेन शुरू, 21 अक्टूबर तक लैप्स पॉलिसी चालू करने का मौका, देखें नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/d47e5c10f2ab7491d1378cc458a8499a166046299235625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC Started Special Campaign : अगर आप देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) कंपनी के पॉलिसीहोल्डर्स है, तो आपके के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. आपको बता दे कि जो लोग अपनी पॉलिसी किसी कारण जमा नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते वह पॉलिसी लैप्स हो जाती हैं. उनके लिए एलआईसी (LIC) ने लैप्स्ड पॉलिसीज को फिर से चालू कराने के लिए स्पेशन कैंपेन (Special Campaign) शुरू कर दिया हैं.
आज से हुआ शुरू
17 अगस्त से 21 अक्टूबर के बीच LIC की लैप्स हो चुकी पॉलिसी को एक बार फिर से एक्टिव करा सकते है. इस कैंपेन के तहत सभी नॉन-यूलिप पॉलिसी (Non-ULIP Policy) को एक्टिव किया जा सकता है. इसमें आपको लेट फीस (Late Fees) में काफी रियायत मिल जाती है.
Policyholders को मिलेगी राहत
LIC अपने इस कैंपेन से ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स को राहत देना चाहती हैं, जो किसी वजह से अपना प्रीमियम समय पर नहीं जमा कर पाए थे. इससे उनकी पॉलिसी लैप्स्ड हो गई थी. इस बारे में LIC ने ट्वीट किया है. कंपनी का कहना हैं कि एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स को अपनी लैप्स्ड पॉलिसी फिर से चालू कराने के लिए ये मौका है.
5 साल से ज्यादा न हो बकाया
एलआईसी (LIC) ने कहा कि इस कंपेन में ULIP को छोड़ दूसरी सभी पॉलिसी दोबारा चालू कराई जा सकती हैं. बकाया पहला प्रीमियम की तारीख 5 साल से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए. कंपनी ने कहा कि माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसीज (Micro Insurance Policies) को दोबारा चालू कराने पर लेट फीस (Late Fees) में 100 फीसदी छूट मिलेगी. कम रकम की पॉलिसीज माइक्रो इंश्योरेंस (Policies Micro Insurance) के तहत आती हैं.
ये मिलेगी छूट
आपको बता दे कि इस बार LIC 1 लाख रुपये तक के बकाया प्रीमियम पर लेट फीस पर 25 फीसदी रियायत मिलेगी. इसमें अधिकतम रियायत 2,500 रुपये होगी. 1 से 3 लाख रुपये तक के बकाया प्रीमियम पर अधिकतम रियायत 3000 रुपये होगी. 3 लाख रुपये से ज्यादा के बकाया प्रीमियम पर रियायत 30 फीसदी होगी. अधिकतम रियायत 3,500 रुपये होगी.एलआईसी के शेयर का प्राइस 17 अगस्त (बुधवार) को 11:25 बजे 0.44 फीसदी चढ़कर 700.90 रुपये था.
LIC की नेट इनकम 682.9 करोड़ रुपए
इस साल कंपनी ने मई में आईपीओ (IPO) पेश किया था. उसने इनेवस्टर्स को प्रति शेयर 949 रुपये की दर से शेयर एलॉट किए थे. शेयरों की लिस्टिंग काफी कमजोर हुई थी. इस शेयर में गिरावट जारी रही हैं. पिछले कुछ दिनों से इसमें मजबूती दिख रही है.जून तिमाही में एलआईसी (LIC) की नेट इनकम कई गुना बढ़कर 682.9 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में नेट इनकम सिर्फ 2.94 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)