LIC Policy: कम आय वालों के लिए LIC की खास पॉलिसी, मैच्योरिटी पर मिलेगा प्रीमियम का 110% वापस
LIC Policy: पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है. प्रीमियम भुगतान अवधि न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 13 वर्ष है.
LIC Policy: एलआईसी की कई पॉलिसी ऐसी हैं जो उन लोगों के लिए विशेष तौर पर लाभदायक हैं, जिनकी आमदनी कम है लेकिन जो निवेश कर बड़ा फंड बनाना चाहते हैं. ऐसी ही पॉलिसी है एलआईसी का भाग्य लक्ष्मी प्लान (Bhagya Lakshmi Plan). इस योजना की बीमा राशि में कोई जीएसटी लागू नहीं होता. पॉलिसी (Policy) लेने के लिए किसी प्रकार के मेडिकल टेस्ट की भी ज़रूरत नहीं होती.
इस पॉलिसी की एक खास बात यह भी है कि यह प्लान ‘रिटर्न प्रीमियम (Return Premium) के साथ टर्म प्लान’ (Term Plan) भी है. इसका मतलब है कि प्लान के दौरान आप जो भी प्रीमियम भरेंगे , उसका 110 परसेंट मैच्योरिटी के समय पर आपको वापस मिलेगा.
इस प्लान की खास बातें
- पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है.
- प्रीमियम भुगतान अवधि न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 13 वर्ष है.
- जीवन बीमा की सुविधा जितने वर्षों के लिए प्रीमियम भुगतान अवधि है, उससे 2 वर्ष अधिक के लिए उपलब्ध है.
- पॉलिसी के तहत जमाकर्ता को कर्ज लेने की सुविधा नहीं मिलती है.
- पॉलिसी को सरेंडर करने की सुविधा मिलती है.
- जमाकर्ता द्वारा पॉलिसी सरेंडर करने पर उसके द्वारा जमा पैसे का 30-90% मिल सकता है.
- जितनी लंबी पॉलिसी चलेगी सरेंडर वैल्यू उतनी ही अधिक होगी.
- न्यूनतम सम एश्योर्ड 20,000 रुपये और अधिकतम सम एश्योर्ड 50,000 रुपये है.
- प्रीमियम का भुगतान करने के लिए वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक अवधि चुनी जा सकती है.
- प्रीमियम अवधि के दौरान भुगतान की गई राशि का 110 प्रतिशत मैच्योरिटी पर वापस किया जाता है.
इस पॉलिसी में आत्महत्या को लेकर भी प्रावधान है कि यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी लेने के 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या कर लेता है, तो उसे कवरेज का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आत्महत्या की घटना 1 साल बाद होती है तो कवरेज का लाभ मिलेगा.