Pension Plan: ये है LIC की जबरदस्त स्कीम, इसमें एक बार निवेश पर जिंदगीभर मिलेगी पेंशन
LIC Saral Pension Plan: एलआईसी की Saral Pension Yojana को लेने के बाद पहली बार जितनी पेंशन मिलेगी, वही पेंशन पूरी जिंदगीभर आपको मिलती रहेगी. ये एक शानदार पेंशन प्लान है जिसकी जानकारी आपको यहां मिलेगी.
LIC Saral Pension Plan: देशभर में लोगों को बीमा कराने के लिए सबसे ज्यादा भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) पर भरोसा है. आज के समय में लोग जीवन बीमा से जुड़ी पॉलिसी में बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं. अगर आप भी सिक्योर निवेश करना चाहते है, तो आपके लिए LIC जबरदस्त प्लान लेकर आई है. इसमें निवेश करने पर आपको पहली बार जितनी पेंशन मिलेगी, वही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती रहेगी.
LIC Saral Pension Yojana
इस खबर में हम आपको एलआईसी की सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) के बारे में बताने जा रहे है. यह एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है. आपको इसमें पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है, ये एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है.
60 साल की उम्र का नहीं करना इंतजार
इसमें सबसे अच्छी बात है कि इस पॉलिसी को लेने के बाद आपको पहली बार जितनी पेंशन मिलेगी. वही पेंशन पूरी जिंदगीभर आपको मिलती रहेगी. इसमें निवेश के बाद आपको पेंशन के लिए 60 साल से अधिक की उम्र का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. इस स्कीम में आपको केवल 40 साल की उम्र में भी पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.
ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
आपको बता दें कि सरल पेंशन योजना का लाभ आप दो तरीके से उठा सकते हैं. इसमें पहला सिंगल लाइफ है, जिसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी. उनकी मृत्यु पर बेस प्रीमियम की राशि नॉमिनी को मिलती है. साथ ही दूसरा विकल्प है जॉइंट लाइफ. इसमें पति पत्नी दोनों को कवर किया जाता है. पहले प्राइमरी पेंशनधारी को पेंशन मिलती है और उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को पेंशन दी जाएगी. अगर दोनों की मृत्यु हो जाती है तो उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके परिजन में नॉमिनी को दी जाएगी.
ये लोग ले सकते हैं प्लान
इस प्लान का फायदा न्यूनतम 40 साल और अधिकतम 80 साल के व्यक्ति ले सकते हैं. इसमें पेंशन जब तक पेंशनधारी जीवित है तब तक मिलती रहती है. साथ ही पॉलिसी को शुरू होने के 6 महीने बाद कभी भी बंद किया जा सकता हैं. इसमें आपको पेंशन के लिए हर महीने, हर 3 महीने, हर 6 महीने या फिर 12 महीने में एक बार ले सकते हैं.
क्या है शर्त
इस प्लान में आपको शुरुआती 6 महीने के बाद लोन मिलना शुरू हो जाएगा. आप 6 महीने बाद स्कीम से बाहर निकल सकते हैं. इसमें हर साल 5 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है. आप जब तक जीवित हैं तब तक आपको पेंशन मिलेगी.
ऐसे मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
इस योजना में आपको न्यूनतम 1,000 रुपये प्रतिमाह या 12,000 रुपये की वार्षिक पेंशन लेनी होगी. आपको इसके लिए 2.5 लाख का निवेश करना पड़ेगा. इसमें ज्यादातर पेंशन लेने की कोई सीमा नहीं है. आप 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम देकर हर साल 50250 रुपये की पेंशन ले सकते हैं. यहां आपकी उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. इसी तरह 1 लाख रुपये की वार्षिक पेंशन के लिए आपको एकमुश्त 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Bank Holidays Nov 2022: नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम है निपटाना तो देखें पूरी लिस्ट