LIC के इस प्लान में होगी हर महीने कमाई, एक बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर मिलेंगे 12000 रुपये, जानें क्या है प्लान?
LIC saral pension yojana 2021: एलआईसी सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Scheme) को साल जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था. यह नॉन लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम प्लान है.
LIC Plan: अगर आप भी अपने बुढ़ापे के लिए कोई कमाई का ऑप्शन देख रहे हैं तो आज हम आपको एलआईसी (LIC Scheme) के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आप बिना कुछ करें जिंदगी भर 12000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. LIC की ओर से ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान निकाले जाते हैं. एलआईसी सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Scheme) इसी में से एक है. इस योजना को साल जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था. यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम, व्यक्तिगत इमीडिएट एन्युइटी प्लान है.
ज्वॉइंट भी ले सकते हैं प्लान
इस प्लान को आप अकेले भी ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपनी पत्नी या फिर पति के साथ ज्वाइंट फॉर्म में भी ले सकते हैं. इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है. जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.
जानें क्या है एलआईसी का प्लान
- LIC सरल पेंशन प्लान को 40 से 80 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है.
- ज्वाइंट लाइफ एन्युटी ऑप्शन में दोनों की उम्र 40 से 80 के बीच में होनी चाहिए.
- इसमें आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन लेने का ऑप्शन है.
- इस पॉलिसी में आप 6 महीने के बाद लोन भी ले सकते हैं.
- इस योजना में आपको मिनिमम 1000 रुपये महीना लगाना होता है.
- मैक्सिमम अमाउंट की कोई लिमिट नहीं होती है.
पहला ऑप्शन
यह प्लान दो फॉर्म में उपलब्ध है. इसमें पहले ऑप्शन लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस और दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ है. बता दें पहला वाला ऑप्शन यानी परचेज प्राइस के 100 फीसदी रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी सिंगल व्यक्ति के लिए है. यानी जब तक वो व्यक्ति जिंदा रहेगा उसको सलर पेंशन मिलती रहेगी और उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम का पेमेंट नॉमिनी को कर दिया जाएगा.
दूसरा ऑप्शन
दूसरे ऑप्शन यानी पेंशन योजना ज्वाइंट लाइफ की बात करें तो यह पति और पत्नी दोनों के लिए है. इसमें पति या फिर पत्नी को जीवनकाल तक पेंशन मिलती रहेगी. अगर किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो दूसरा व्यक्ति जब तक जीवित रहेगा उसको पेंशन मिलती रहेगी. जब दोनों नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: