LIC Saral Pension Yojana: रिटायमेंट के बाद रेगुलर इनकम (Regular Income) के लिए कई पेंशन योजनाएं हैं, जो सरकार, LIC और बैंकों की ओर से चलाई जाती हैं. इन योजनाओं में आप एक बार पैसा लगाकर आप जीवन भर आमदनी पा सकते हैं अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन (Pension After Retirement) पाना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसे ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकता है. यह योजना एलआईसी द्वारा चलाई जाने वाली सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) है.
एलआईसी सरल पेंशन स्कीम (LIC Saral Pension Scheme) एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है. इस पेंशन योजना में सिंगल और ज्वाॅइंट दोनों तरीके से लाभ दिया जाता है. पेंशन योजना के तहत अगर आप सिंगल अकाउंट ओपेन कराते हैं तो आपको जीवन भर पेंशन मिलता रहेगा और जब पाॅलिसी धारक की मौत हो जाएगी तो बेस प्राइज नाॅमिनी को लौटा दी जाएगी.
ज्वाॅइंट अकाउंट ओपेन करने पर पाॅलिसी धारक और उसके पत्नी के नाम से पेंशन का लाभ लिया जा सकता है. दोनों में से एक सदस्य को पहले पेंशन दिया जाता है और पाॅलिसी धारक की मौत हो जाने पर पत्नी को पेंशन की रकम मिलती है. अगर ज्वाॅइंट खाते के तहत दोनों की मौत हो जाती है, तो पेंशन की बेस प्राइज नाॅमिनी को दे दी जाती है.
सिर्फ एक बार जमा करना होगा प्रीमियम
एलआईसी के इस योजना के तहत सिर्फ एक बार निवेश करने पर आप जीवनभर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. पाॅलिसी के प्रीमियम का भुगतान करन के बाद ही इस योजना के तहत पेंशन की रकम मिलनी शुरू हो जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, जिसका मतलब पॉलिसी लेते ही पेंशन देना है.
कौन कर सकता है निवेश
एलआईसी की इस पेंशन योजना के तहत आप 40 से 80 साल वाले व्यक्ति ही इस पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में पति पत्नी के साथ मिलकर निवेश किया जा सकता है और 6 महीने के बाद इस खाते को सरेंडर भी किया जा सकता है.