LIC Saral Pension Plan: LIC की इस स्कीम में एकमुश्त निवेश करके पाएं जिंदगीभर 12,000 रुपये पेंशन का लाभ! जानें डिटेल्स
LIC Policy: एलआईसी की सरल बीमा पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपको दो तरह के निवेश ऑप्शन मिलते हैं. पहला है लाइफटाइम निवेश ऑप्शन. वहीं दूसरे ऑप्शन है ज्वाइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युटी है.
LIC Saral Pension Yojana Details: रिटायरमेंट के बाद हर व्यक्ति की इनकम खत्म हो जाती है, लेकिन घर के खर्च वैसे ही रहते हैं. ऐसे में हर समझदार व्यक्ति अपनी नौकरी के दौरान ही रिटायरमेंट की प्लानिंग करने लगता है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन देश के हर वर्ग जैसे उच्च आय वर्ग, मध्यम वर्ग, निम्न आय वर्ग सभी लोगों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आता रहता है. अगर आप भी अपने बुढ़ापे को बेहतर बनाने के लिए किसी पेंशन स्कीम (LIC Pension Scheme) में निवेश का प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको एलआईसी की एक शानदार स्कीम (LIC Plan) के बारे में बताने वाले हैं. इसमें निवेश करके आप 40 की उम्र के बाद से ही पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी एकमुश्त पैसे निवेश करके हर महीने पेंशन का लाभ पाना चाहते हैं तो एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम (LIC Saral Pension Yojana) में निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना के डिटेल्स (LIC Saral Pension Details).
क्या है एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम?
एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम एक नॉन-लिंक्ड (Non Linked), सिंगल प्रीमियम (Single Premium), इंडिविजुअल एन्युटी प्लान (Individual Immediate Annuity Plan) है. यह एक ऐसा प्लान है जिसमें एक बार पैसे निवेश करके आप पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसमें पैसे जमा करते ही आपको पेंशन का लाभ मिलने लगता है. ऐसे में आपको पेंशन प्राप्त करने के लिए 60 वर्ष का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आप 40 वर्ष की आयु में ही पेंशन प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं. इस पॉलिसी में निवेश करने की मिनिमम उम्र है 40 वर्ष. वहीं अधिकतम इस पॉलिसी में निवेश करने की उम्र 80 साल.
पॉलिसी में निवेश करने के मिलते हैं दो तरीके-
एलआईसी की सरल बीमा पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपको दो तरह के निवेश ऑप्शन मिलते हैं. पहला है लाइफटाइम निवेश ऑप्शन. वहीं दूसरे ऑप्शन है ज्वाइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युटी (Joint Life Last Survivor Annuity) है. पहले ऑप्शन में अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके एन्युटी के पैसे बंद हो जाते हैं और निवेश की गई राशि नॉमिनी को मिल जाती है. वहीं दूसरे प्लान में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी जीवनसाथी को एन्युटी के पैसे मिलते ही रहते हैं. जब दोनों की मृत्यु हो जाती हैं तो निवेश के पूरे पैसे नॉमिनी को दे दिए जाते हैं.
पेंशन पाने के मिलते हैं 4 विकल्प-
इस पॉलिसी में निवेश करके आप 4 तरीके से रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. पहला है आप मासिक आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. दूसरा 3 महीने, तीसरा 6 महीने और फिर सलाना आधार पर भी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत हर महीने पेंशन के रूप में 1,000 रुपये, 3 महीने पर 3,000 रुपये, 6 महीने पर 6,000 रुपये और सलाना के आधार पर 12,000 रुपये का पेंशन मिलता है.उदाहरण के तौर पर अगर आप 42 साल की उम्र में 30 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको हर महीने करीब 12,388 रुपये ता पेंशन मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच दिवाली तक हो सकता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट! ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने दिया बड़ा बयान