LIC Share Price: पहले दिन 7.77% की गिरावट के साथ बंद हुआ LIC का शेयर, निवेशकों को 47,000 करोड़ का हुआ नुकसान
LIC IPO Disappoints: LIC के शेयर के लिस्टिंग के पहले दिन मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,53,595 करोड़ रुपये रह गया है. यानि निवेशकों को 47,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहले दिन उठाना पड़ा है.
![LIC Share Price: पहले दिन 7.77% की गिरावट के साथ बंद हुआ LIC का शेयर, निवेशकों को 47,000 करोड़ का हुआ नुकसान LIC Share Closes 7.77 percent Below IPO Price Investors Suffered Loss Of 47,000 crore Rupees LIC Share Price: पहले दिन 7.77% की गिरावट के साथ बंद हुआ LIC का शेयर, निवेशकों को 47,000 करोड़ का हुआ नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/f22a472bd54539bf511f0b5c19077be9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC IPO Disappoints Investors: भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स निफ्टी 15 फरवरी 2022 के बाद जहां एक दिन में सबसे ज्यादा अंकों के उछाल के साथ बंद हुए. वहीं आज के दिन शेयर बाजार में लिस्ट हुई एलआईसी के शेयर ने पहले दिन निवेशकों को बेहद निराश किया. एलआईसी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से 7.77 फीसदी नीचे 875.25 रुपये पर बंद हुआ.
लिस्टिंग के पहले दिन 47,000 करोड़ का नुकसान
एलआईसी के निवेशकों को शेयर के लिस्टिंग के पहले दिन भारी नुकसान हुआ है. आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,00,242 करोड़ रुपये के करीब था. लेकिन मंगलवार को शेयर के पहले दिन के क्लोजिंग के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,53,595 करोड़ रुपये रह गया है. यानि निवेशकों को 47,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहले दिन उठाना पड़ा है. इससे पहले सुबह एलआईसी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो इश्यू प्राइस से 8.62 फीसदी नीचे है.
निवेशकों को भरोसा
एलआईसी के शेयर के निराशाजनक लिस्टिंग एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने निवेशकों को भरोसा दिया लंबी अवधि में निवेश पर उन्हें बेहतर रिटर्न मिलेगा. उन्होंने कहा कि 1956 से लगातार सरकार को डिविडेंड दे रहे हैं. इसलिए निवेशकों को खबराने की जरुरत नहीं है.
एलआईसी पांचवी बड़ी कंपनी
निराश लिस्टिंग के बावजूद एलआईसी HULको पीछे छोड़ देश की पांचवी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद एलआईसी का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 5.53 लाख करोड़ रुपये के करीब है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्टेड कंपनियों में मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है. एलआईसी से आगे इंफोसिस ( Infosys) है जिसका मार्केट कैप 6.30 लाख करोड़ रुपये है और चौथी सबसे बड़ी कंपनी है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)