LIC Share Price: नहीं थम रही एलआईसी के शेयर में गिरावट, गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में 801 रुपये के लेवल तक शेयर ने लगाई डुबकी
LIC Share Price Update: 949 रुपये के आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,00,242 करोड़ रुपये के करीब था. जो गुरुवार को 5.13 लाख करोड़ रुपये के करीब जा लुढ़का है.
LIC Share Price: देश के सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों खासतौर से रिटेल निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है. क्योंकि एलआईसी के शेयर में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुईलाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर के ट्रेडिंग के 8वें दिन गुरुवार को शेयर 801 रुपये के निचले स्तरों तक जा लुढ़का. शेयर में लगातार बिकवाली देखी जा रही है. गुरुवार का कारोबार खत्म होने पर एलआईसी का सेयर 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 811.65 रुपये पर बंद हुआ है.
एलआईसी के शेयर में गिरावट है जारी
गुरुवार को एलआईसी के शेयर में आई बिकवाली के चलते दिन के ट्रेड के दौरान शेयर 800 रुपये के करीब 801 रुपये तक जा लुढ़का. जो लिस्टिंग के बाद से शेयर का सबसे निचला लेवल है. हालांकि मामूली रिकवरी के बाद शेयर 811 रुपये पर बंद हुआ है. 949 रुपये के आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ( Market Capitalization) 6,00,242 करोड़ रुपये के करीब था. जो गुरुवार को 5.13 लाख करोड़ रुपये के करीब जा लुढ़का है. निवेशकों को अब 138 रुपये प्रति शेयर का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यानि निवेशकों को 87,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कहां थमेगी गिरावट
17 मई को जब एलआईसी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी उस दिन वो मार्केट कैप के लिहाज से हिंदुस्तान यूनीलीवर को पीछे छोड़ देश की पांचवी बड़ी कंपनी बन गई थी. लेकिन अब एलआईसी छठे स्थान पर है. और जैसी गिरावट शेयर में देखी जा रही है उसके बाद वो सातवें स्थान पर भी खिसक सकती है.
आईपीओ को मिला था फीका रेस्पांस
एलआईसी का 20,557 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ मई को बंद हुआ था. और आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.एलआईसी के आईपीओ को करीब तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसमें घरेलू निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि विदेशी निवेशकों की प्रतिक्रिया ठंडी रही थी.
ये भी पढ़ें
Multiple Bank Accounts: जानिए ज्यादा बैंक खाते रखने के क्या हैं फायदे और क्या है नुकसान?