LIC Share Price: आईपीओ प्राइस से 13% नीचे गिरा LIC का शेयर, निवेशकों को 78,000 करोड़ रुपये का नुकसान
LIC Share: एलआईसी का शेयर 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 825.15 रुपये पर क्लोज हुआ है. यानि एलआईसी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 949 रुपये से 13 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
LIC Share Price: इस हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों की गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को शेयर बाजार जब शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है तो एलआईसी के शेयर में 2 फीसदी के करीब गिरावट देखी गई. एलआईसी का शेयर 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 825.15 रुपये पर क्लोज हुआ है. यानि एलआईसी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 949 रुपये से 13 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
एलआईसी नहीं रही पांचवी बड़ी कंपनी
मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन एलआईसी मार्केट कैपिटलाईजेशन के लिहाज से देश की पांचवी बड़ी कंपनी बन गई थी. लेकिन लिस्टिंग के चौथे दिन उससे ये तमगा छिन गया. Hindustan Unilever ने एलआईसी को पीचे छोड़ दिया है. और अब एचयूएल हिंदुस्तान यूनीलीवर 5.46 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की पांचवी लिस्टेड कंपनी बन गई है. एलआईसी का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 5.22 लाख करोड़ रुपये के करीब है और वो छठी बड़ी लिस्टेड कंपनी है. .
निवेशकों को 78,000 करोड़ का नुकसान
एलआईसी के निवेशकों को शेयर के लिस्टिंग के पहले दिन से ही भारी नुकसान हुआ है. आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,00,242 करोड़ रुपये के करीब था. लेकिन शेयर के शुक्रवार के क्लोजिंग के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,22,602 करोड़ रुपये रह गया है. यानि निवेशकों को करीब 78,000 करोड़ रुपये का नुकसान बीते चार ट्रेडिंग सेशन में उठाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें
Employment Crisis: कमजोर रुपये के चलते बढ़ सकता है रोजगार संकट, जानें कैसे