LIC Single Premium Endowment Plan: आजकल के समय में हर व्यक्ति इंश्योरेंस खरीदना (Insurance Plan) चाहता है जिससे कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश के करोड़ों लोगों के लिए समय-समय पर कोई न कोई नई पॉलिसी लेकर आती रहती है.


अगर आप भी सिंगल प्रीमियम में निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (Single Premium Endowment Plan) में निवेश कर सकते हैं. इस प्लान में आपको बार-बार प्रीमियर देने की परेशानी नहीं होती है और एक प्रीमियम पर आपको अच्छा फंड प्राप्त होता है. अगर आप सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


क्या एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान?
बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम का सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में एक एकमुश्त पैसा जमा करके आ मैच्योरिटी पर मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी में आपके पैसे कितने समय तक एलआईसी के पास रहेंगे आपको उतना ज्यादा बोनस का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही निवेशकों को डेथ बेनिफिट (Death Benefit) का लाभ भी मिलता है. अगर किसी पॉलिसी धारक की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो उसे बेसिक सम एश्योर्ड (Sum Assured) या प्रीमियम का कुल 1.25 गुना राशि नॉमिनी को मिलता है.


कौन लोग ले सकते हैं इस पॉलिसी का फायदा?
इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से लेकर 65 साल के बीच होनी चाहिए. इस पॉलिसी को आप कुल 10 साल से लेकर 25 साल की अवधि के लिए खरीद सकते हैं. वहीं पॉलिसी की मैच्योरिटी मैक्सिमम 75 साल की उम्र में हो जानी चाहिए. इस पॉलिसी में मिनिमम सम एश्योर्ड 50,000 रुपये का है और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं तय की गई है.


जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
अगर कोई व्यक्ति अगर 4 लाख की सम एश्योर्ड वाली पॉलिसी को खरीदता है तो उसे सिंगल प्रीमियम के रूप में 3 लाख रुपये का एक मुश्त निवेश करना होगा. इसके 10 साल के बाद आपको कुल मैच्योरिटी राशि 5 लाख 60 रुपये के रूप में मिलेगी. वहीं. अगर पॉलिसी होल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में ऊपर बताए गए हिसाब से डेथ बेनिफिट नॉमिनी (LIC Nominee) को मिल जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


PNB सीनियर सिटीजन को दे रहा जबरदस्त ऑफर! FD पर मिल रहा है 6.60% का रिटर्न, जानिए डिटेल्स


Air India: त्योहारों से पहले कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! इस दिन से मिलेगी पूरी सैलरी