LIC Special Revival Campaign: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. इसके देशभर में करोड़ों बीमाधारक (LIC Policy Holders) हैं. कई बार पॉलिसी लेने के बाद लोग इसका प्रीमियम देना भूल जाते हैं और पॉलिसी बंद हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो एलआईसी (LIC) आपको दोबारा पॉलिसी चालू करने का सुनहरा मौका दे रहा है. बंद पड़ी पॉलिसी को शुरू करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने 'एलआईसी स्पेशल रिवाइवल कैंपेन' (LIC Special Revival Campaign) शुरू किया है. यह अभियान 1 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च, 2023 तक चलेगा.
इस अभियान की खास बात ये है कि इसमें पॉलिसी शुरू करने के लिए लगने वाली लेट फीस पर भी एलआईसी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में अगर आपकी पॉलिसी भी लैप्स हो गई है और आप इसे दोबारा चालू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आइए जानते हैं कि किन पॉलिसी को इस कैंपेन के जरिए दोबारा चालू किया जा सकता है. इसके साथ ही इसकी प्रक्रिया क्या है-
5 साल से बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा कर सकते हैं चालू
एलआईसी इस स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के जरिए 5 साल के भीतर लैप्स हुआ पॉलिसी को दोबारा चालू करने की सुविधा दे रही है. आमतौर पर इतने लंबे अंतराल की पॉलिसी को रिवाइव करने की सुविधा एलआईसी नहीं देता है, लेकिन इस कैंपेन में पॉलिसी होल्डर को यह स्पेशल छूट मिल रही है. आप कुछ शर्तों को पूरा करके पॉलिसी को चालू करवा सकते हैं.
लेट फीस पर मिल रही है इतनी छूट-
इस कैंपेन के जरिए पॉलिसी होल्डर्स को लेट फीस पर 30 फीसदी की भारी छूट मिल रहा है. आपको कितनी लेट फीस देनी होगी यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी प्रीमियम देय राशि कितनी है. 1 लाख रुपये के प्रीमियम पर 25 फीसदी यानी 2,500 रुपये की अधिकतम छूट मिल सकती है. वहीं 1.1 लाख से 3 लाख रुपये के प्रीमियम पर 25 फीसदी यानी अधिकतम 3,000 रुपये की छूट मिल सकती है. वहीं 3 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम की लेट फीस आपको 30 फीसदी यानी अधिकतम 3,500 रुपये की छूट मिल सकती है.
समय से प्रीमियम देना है जरूरी
गौरतलब है कि एलआईसी की पॉलिसी खरीदते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि उसका प्रीमियम हमेशा समय से जमा करें. कई बार पॉलिसी खरीदने के बाद लोग इसके प्रीमियम को समय से जमा नहीं करते हैं. ऐसे में पॉलिसी लैप्स हो जाती है. इसके साथ ही बीमा धारक का रिस्क कवर भी खत्म हो जाता है. इस कारण पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद वह उन पैसों को क्लेम नहीं कर सकता है. इसलिए हमेशा कोशिश करें की पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान समय से करें.
ये भी पढ़ें-
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के मौके पर इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट