LIC Mutual Fund Tax Plan: इस सुपरहिट प्लान में निवेशक कमा रहे शानदार रिटर्न, 20 साल में 1 लाख के बनाए 15 लाख
LIC Mutual Fund Tax Plan: आपको टैक्स बचाने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान (LIC Mutual Fund Tax Plan) है.
LIC Mutual Fund Tax Plan: एलआईसी म्यूचुअल फंड अपने निवेशकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आती रहती है. LIC के म्यूचुअल फंड प्लान की लिस्ट देखें तो आज ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाकर दे रहे हैं. इस प्लान का CAGR यानी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट शानदार है और ये LIC MF Tax Plan के नाम से जाना जाता है. इसके बारे में जानकार आपको अच्छा फायदा मिल सकता है.
मिल रहा हाई रिटर्न
आपको बता दें कि इसमें निवेशकों को लम्बा समय जरूर लग रहा है, लेकिन ये प्लान आपको अच्छा रिटर्न दे रहा है. यह आपको टैक्स बचाने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) है, जिसे एलआईसी के म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान (LIC Mutual Fund Tax Plan) के नाम से जाना जा रहा है.
क्या है लिंक्ड सेविंग्स स्कीम
मालूम हो कि यह इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (Equity Linked Savings Scheme) यानी ELSS कटेगिरी की स्कीम है. जहां निवेश करने पर टैक्स छूट का लाभ दिया जाता है. इस स्कीम में लंबी अवधि के निवेशकों को बड़ा फंड तैयार करने में मदद मिली है. यहां 20 साल के दौरान एकमुश्त निवेश 15 गुना से ज्यादा मिला है. वहीं एसआईपी के जरिए भी निवेशक अमीर बन गए है.
क्या है स्कीम
एक तो यह म्यूचुअल फंड की ELSS कटेगिरी की स्कीम है, जहां निवेश पर टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं. दूसरा यहां टैक्स बचाने वाली अन्य स्कीम यानी एफडी या एनएससी की तुलना में हाई रिटर्न मिल रहा है. LIC MF Tax Plan में लॉक इन पीरियड 3 साल का है, लेकिन यहां आप लंबी अवधि तक पैसे रख सकते हैं. इस फंड के पोर्टफोलियो में लार्जकैप कंपनियों के शेयरों की संख्या ज्यादा है, जिससे सुरक्षा मिलती है, यानी रिस्क कम है.
देखें कितना है रिटर्न
20 साल का रिटर्न: 14.5% CAGR
1 लाख की 20 साल में वैल्यू: 15.53 लाख रुपये
फायदा: 14.43 लाख
5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 60,00000
SIP में कुल निवेश: 13,00000 रुपये
फायदा: 47 लाख रुपये
एसेट एलोकेशन: 94% इक्विटी में, 6% डेट में
ये भी पढ़ें-
NPS Rule Changed: पीएफआरडीए ने NPS के नियमों में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल्स
Airasia Free Tickets: यह एयरलाइन कंपनी दे रही हैं 50 लाख सीट के लिए फ्री टिकट, सिर्फ 5 दिन शेष