LIC: LIC में जमा अनक्लेम अमाउंट पता करने और क्लेम करने का तरीका है यहां, लें आपके काम की जानकारी
LIC Unclaimed Amount: एलआईसी अपने ग्राहकों को ये सुविधा देती है कि वो उसकी वेबसाइट पर जाकर पेंडिंग क्लेम या एलआईसी के ऊपर पेंडिंग बकाया राशि की डिटेल चेक कर सकते हैं.
![LIC: LIC में जमा अनक्लेम अमाउंट पता करने और क्लेम करने का तरीका है यहां, लें आपके काम की जानकारी LIC Unclaimed Amount can be processed through this method, know and take benefit LIC: LIC में जमा अनक्लेम अमाउंट पता करने और क्लेम करने का तरीका है यहां, लें आपके काम की जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/d3101c179d1dcbadef1657cdda1e6ac4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC Unclaimed Amount: कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की पॉलिसी ले रखी है पर किसी कारण से इसका क्लेम समय पर नहीं ले पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए आज यहां तरीके बताए जा रहे हैं कि वो कैसे अपना अनक्लेम अमाउंट एलआईसी से क्लेम कर सकते हैं.
कैसे चेक करें एलआईसी पर अपना अनक्लेम अमाउंट
एलआईसी अपने ग्राहकों को ये सुविधा देती है कि वो उसकी वेबसाइट पर जाकर पेंडिंग क्लेम या एलआईसी के ऊपर पेंडिंग बकाया राशि की डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों या नॉमिनी को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा. LIC की वेबसाइट पर अगर आप पॉलिसी नंबर, पॉलिसीहोल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) और PAN कार्ड नंबर की जानकारी निर्दिष्ट स्थानों पर भरेंगे तो आपको बकाया दावों और बकाया राशि को चेक करने की सुविधा मिल जाती है.
कैसे चेक करें बकाया राशि
इसके लिए LIC की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं.
पेज के सबसे नीचे वाले हिस्से में लिंक की तलाश करें.
अगर इस लिंक को ढूंढने में परेशानी आती है तो
https://customer.onlinelic.in/LICEPS/portlets/visitor/unclaimedPolicyDues/UnclaimedPolicyDuesController.jpf
लिंक पर क्लिक भी कर सकते हैं.
अब अपनी डिटेल भर कर चेक करें.
एलआईसी से करना होगा कॉन्टेक्ट
ऊपर बताए गए तरीके से चेक करने पर अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी में आपका भी कुछ अमाउंट आता है तो आप एलआईसी के दफ्तर में कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. वहां आपको अपनी पेंडिंग रकम के लिए एप्लीकेशन देनी होगी. एलआई की ओर से KYC वगैरह पूरी कर अनक्लेम राशि के पेमेंट का प्रोसेस शुरू कर दिया जाता है. एलआईसी बिना केवाईसी के पेंडिंग राशि को जारी नहीं करती है क्योंकि इसके धोखाधड़ी से बचने के लिए ये जरूरी है.
ध्यान रखने वाली बात
हालांकि जब आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर अनक्लेम राशि के बारे में पता लगाते हैं तो वहां पॉलिसी नंबर और पैन कार्ड नंबर देना ऑप्शनल है और पॉलिसीहोल्डर का नाम और डेट ऑफ बर्थ देकर भी आप पेंडिंग अमाउंट का पता लगा सकते हैं.
LIC ने मार्च में दी थी जानकारी
एलआईसी ने शेयर बाजार की रेग्युलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास जमा कराए गए आईपीओ दस्तावेज में यह जानकारी दी थी कि LIC के पास 21,539 करोड़ रुपये का जमा अनक्लेम्ड फंड है और इस राशि में ब्याज भी शामिल है. एलआईसी की ओर से बताया गया था कि मार्च, 2021 तक बिना दावे वाला कोष 18,495 करोड़ रुपये और मार्च, 2020 के अंत तक 16,052.65 करोड़ रुपये था. जबकि वहीं मार्च, 2019 के अंत तक यह राशि 13,843.70 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें
Rupee Vs Dollar: रुपये में हल्की गिरावट, शुरुआती ट्रेड में 10 पैसे फिसलकर 79.89 पर आया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)