LIC WhatsApp Services: समय के साथ ही कई चीजों में बहुत बड़े बदलाव आए हैं. बढ़ते डिजिटलाजेशन के साथ ही फेसबुक (Facebook) , ट्विटर (Twitter) , व्हाट्सएप (Whatsapp) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में इन सभी प्लेटफार्म के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही कई कंपनियां इनसे जुड़कर अपने कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है.  व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग एक दूसरे को मैसेज भेजने के लिए करते हैं, लेकिन अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसी होल्डर हैं तो एलआईसी के व्हाट्सएप सर्विस (LIC Whatsapp Service) का यूज करके बहुत सी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.


हाल ही में एलआईसी ने अपनी व्हाट्सएप सर्विस लॉन्च (LIC Whatsapp Service Launched) की है जिसमें आपको घर बैठे पॉलिसी से संबंधित जानकारी के साथ ही प्रीमियम देने की आखिरी तारीख समेत कई सुविधाएं मिलती हैं. अगर आप इस सभी फैसिलिटी का फायदा उठाना चाहते हैं तो खुद को एलआईसी के व्हाट्सएप सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा. केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही यूजर्स एलआईसी की व्हाट्सएप का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं व्हाट्सएप सर्विस यूज करने के प्रोसेस और सर्विसेज के बारे में-


एलआईसी ग्राहक कैसे करें खुद को ऑनलाइन रजिस्टर


अगर आप एलआईसी की पॉलिसी होल्डर हैं तो सबसे पहले एलआईसी की आधिरारिक वेबसाइट www.licindia.in पर क्लिक करें. इसके बाद आपको यहां New User का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और इसे सब्मिट कर दें. इसके बाद बेसिक सर्विसेज पर जाकर अपनी पॉलिसी की सारी जानकारी ऐड कर दें. इसके बाद अपनी पॉलिसी डिटेल्स यहां ऐड हो जाएंगे.


एलआईसी व्हाट्सएप कैसे करें यूज-



  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में एलआईसी का व्हाट्सएप नंबर 8976862090 सेव करें.

  • इसके बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें.

  • इसके बाद आप एलआईसी की कई सर्विसेज का लाभ केवल व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.


इन सर्विसेज का मिलता है फायदा


आपको व्हाट्सएप के जरिए एलआईसी की 11 सर्विस का घर बैठे फायदा मिलता है. इसमें प्रीमियम देय पता करना, बोनस इनफार्मेशन, पालिसी स्टेटस, लोन एलिजिबिल्टी कोटशन, लोन रीपेमेंट कोटशन, लोन इंटरेस्ट देय, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, ULIP-स्टेटमेंट ऑफ़ यूनिट्स, एलआईसी सर्विस लिंक्स, ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सेवाएं, कन्वर्सेशन की सुविधा व्हाट्सएप पर मिलती है.


ये भी पढ़ें-


Raghuram Rajan Birthday: RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन आज मना रहे हैं अपना 60 वां जन्मदिन, जानें उनके जीवन की खास बातें