नई दिल्लीः एलआईसी की पेंशन और समूह योजना इकाई ने चालू वित्त वर्ष के दौरान एक लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय जुटाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. एलआईसी की यह इकाई कंपनी के सेवानिवृति कारोबार और समूह बीमा योजनाओं को चलाती है.


एलआईसी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुये कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब उसकी किसी एक इकाई ने एक लाख करोड़ रुपये का रिकार्ड प्रीमियम आंकड़ा पार किया है.


एलआईसी की पेंशन एंड ग्रुप स्कीम्स वर्टिकल की यह कंपनी भारतीय कंपनी जगत को कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराती है. कंपनी ने इस क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हासिल किया है.


एलआईसी की यह इकाई 80 हजार ग्रैच्युटी, सेवानिवृत्ति और अवकाश नकदीकरण योजनाओं के तहत सात लाख करोड़ रुपये से अधिक के कोष का प्रबंधन करती है.