Jeevan Pramaan Patra: क्या पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए देना होगा 150 रुपये का शुल्क? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
Life Certificate Submission: सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि जिन लोगों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है उन्हें इसके लिए 150 रुपये का शुल्क बतौर रजिस्ट्रेशन देना होगा.
Life Certificate Submission: देशभर में करोड़ों ऐसे लोग हैं जिन्हें हर महीने रिटायरमेंट (Retirement) के बाद सरकार द्वारा पेंशन दिया जाता है. इन पेंशनरों (Pensioners) को साल में एक बार अपने जीवित होने का सबूत देना पड़ता है. इसके लिए उन्हें अक्टूबर और नंबर के महीने में अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) देना पड़ता है. अगर कोई पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति यह सर्टिफिकेट जमा नहीं करता हैं तो उसे अगले महीने से पेंशन नहीं मिलती है. इसके बाद जब वह सर्टिफिकेट जमा करता है तो फिर उसे पुराने और अभी की पेंशन दोबारा मिलनी शुरू हो जाती हैं. ऐसे में जिन लोगों ने नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) नहीं जमा किया है वह इसे अब जमा कर सकता है.
सरकार ने पेंशनरों की सुविधा के लिए अब ऑनलाइन डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा भी शुरू कर दी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि जिन लोगों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है उन्हें इसके लिए 150 रुपये का शुल्क बतौर रजिस्ट्रेशन देना होगा. अगर आपको भी यह मैसेज मिला है तो इसपर पूरी तरीके से विश्वास करने से पहले इसकी सच्चाई जानना बहुत जरूरी है. इस वायरल मैसेज की सच्चाई का पता लगाने के लिए पीआईबी ने फैक्ट (PIB Fact Check) चेक किया है. आइए जानते है इसके बारे में-
PIB ने ट्वीट कर बताई सच्चाई-
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) ने वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई का पता लगाया है जिसमें यह दावा किया गया है कि किसी भी पेंशनर को अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 150 का शुल्क देना पड़ता है. पीआईबी के फैक्ट चेक में यह पता चला है कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना पड़ता हैं.
ऐसे में किसी भी व्यक्ति को 150 रुपये का शुल्क देने की जरूरत नहीं हैं. इसके साथ ही जिस वेबसाइट का लिंक वायरल हो रहा हैं वह भी फर्जी है. भारत सरकार का इस वेबसाइट से कोई लेना देना नहीं हैं. जीवन प्रामण पत्र जमा करने की आधिकारिक वेबसाइट है https://jeevanpramaan.gov.in यह है.
A #Fake website 'https://t.co/6UVJ1cJKOf' is claiming to provide Life certificate and seeking a payment of ₹150 on the pretext of registration charge #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 4, 2022
▶️ No such website is associated with the Govt of India
▶️ For authentic info, visit: https://t.co/oWcFpmAlf2 pic.twitter.com/m2bIbim1zQ
इस तरह की फर्जी वेबसाइट से रहे सावधान
आपको बता दें कि भारत सरकार इस तरह की फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने की सलाह हमेशा देती है. सरकार का यह कहना है कि आप किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले या किसी भी वायरल मैसेज पर विश्वास करने से पहले इसकी सच्चाई जरूर जान लें. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही किसी भी शुल्क को देने से पहले मैसेज की पूरी सच्चाई की जांच-पड़ताल जरूर कर लें.
ये भी पढ़ें-