इंश्योरेंस खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल, फ्रॉड से बचने में मिलेगी मदद
आपको बता दें कि इस जानकारी को क्रॉस चेक करने के लिए आप इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर विजिट करें. इसके अलावा आप कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.
![इंश्योरेंस खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल, फ्रॉड से बचने में मिलेगी मदद Life Insurance Buying keep these things in mind before buying any insurance policy to prevent from any type of fraud इंश्योरेंस खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल, फ्रॉड से बचने में मिलेगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/0c174d4263fa1a8e144652c47b2d218d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की मांग मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ गई है. ऐसे में हर व्यक्ति आजकल अपने परिवार और खुद के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहा है. लेकिन, आजकल मार्केट में पॉलिसी के इतने ऑप्शन्स आ गए है जिसके कारण कई बार यह तम करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि कौन सी पॉलिसी का चुनाव करें. कई बार पॉलिसी खरीदते वक्त लोग अहम चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं और बाद में धोखाधड़ी यानी फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं.
अगर आप इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो आगे पॉलिसी लेने के बाद और क्लेम लेते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कि इंश्योरेंस पॉलिसी लेते वक्त किन बातों का रखें ख्याल-
इंश्योरेंस पॉलिसी की सभी जानकारी को करें क्रॉस चेक
अगर आप किसी एजेंट के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहे हैं तो उसके द्वारा दी गई सभी जानकारी को क्रॉस चेक करना बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि इस जानकारी को क्रॉस चेक करने के लिए आप इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर विजिट करें. इसके अलावा आप कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं. अगर आपको एजेंट के दावों में और कंपनी के वेबसाइट पर जानकारी में फर्क दिखे तो उस एजेंट से इंश्योरेंस पॉलिसी न खरीदें.
फर्जी कॉल से खुद को बजाएं
आजकल बहुत से साइबर अपराधी इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट बनकर ग्राहकों को कॉल करते हैं. इसके बाद वह ग्राहकों को बड़े-बड़े ऑफर देकर बेहतरीन इंश्योरेंस पॉलिसी का लालच देते हैं. इसके बाद आपकी सारी निजी जानकारी लेते हैं और आपको लाखों रुपये का चूना लगा देते हैं. इस तरह के लोगों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप इस तरह के कॉल पर बिल्कुल विश्वास न करें. किसी सही चैनल के जरिए ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें.
पेमेंट सही और सुरक्षित तरीके से करें
किसी तरह के इंश्योरेंस फ्रॉड से बचने के लिए आप पॉलिसी की पेमेंट करते वक्त सही और सुरक्षित पेमेंट ऑप्शन को चुनें. आप किसी एजेंट को कैश भुगतान न करें. आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से पेमेंट करें. यह आपके लिए पेमेंट करने का प्रमाण है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)