नई दिल्लीः लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का नई पॉलिसियों से प्रीमियम कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले बढ़ गया है. बुधवार को आईआरडीए (इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का अगस्त महीने में प्रीमियम कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले 6.43 फीसदी बढ़कर 18,639.29 करोड़ रुपए हो गया है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का अगस्त, 2017 में कुल प्रीमियम कलेक्शन 17,513.59 करोड़ रुपये था.
सभी 24 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से पब्लिक सेक्टर की कंपनी एलआईसी का नया प्रीमियम कलेक्शन 1.94 फीसदी घटकर 13,122.12 करोड़ रुपये रह गया. जबकि बाकी 23 प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम कलेक्शन सामूहिक रूप से 33.55 फीसदी बढ़कर 5,517.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अगस्त, 2017 में 4,131.29 करोड़ रुपये था.
एक साल बाद 25% लोग नहीं चुकाते एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम, LIC के पास जमा हैं 5000 करोड़
एसबीआई लाइफ का प्रीमियम कलेक्शन 38.45 फीसदी बढ़कर 1,135.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ का प्रीमियम कलेक्शन 37.75 फीसदी बढ़कर 1,034.44 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का प्रीमियम कलेक्शन 19.63 फीसदी बढ़कर 918.99 करोड़ रुपये रहा.
आदित्य बिड़ला सनलाइफ का नया प्रीमियम कलेक्शन 104 फीसदी बढ़कर 282.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज आलियांज का प्रीमियम कलेक्शन अगस्त में 92.43 फीसदी बढ़कर 418.17 करोड़ रुपये, इंडिया फर्स्ट का 54 फीसदी बढ़कर 111.67 करोड़ रुपये और टाटा एआईए लाइफ का प्रीमियम कलेक्शन 87.6 फीसदी बढ़कर 174.74 करोड़ रुपये रहा.