नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अगर आपने कोई पॉलिसी ले रखी है और दो साल से प्रीमियम नहीं दे रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. कंपनी के नए नियम के तहत दो साल से अधिक समय से बंद ऐसी पॉलिसी को फिर से चालू करने का फैसला किया है.


बता दें कि साल 2014 में आईआरडीएआई प्रॉडक्ट रेगुलेशन के आने के बाद एलआईसी ने पॉलिसी रिवाइव करने की समय-सीमा घटाकर दो साल कर दी थी. इस नियम के मुताबिक साल 2014 के बाद ली गई पॉलिसी के दो साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद इसे फिर से चालू नहीं करवाया जा सकता था. अब एलआईसी ने इस नियम में बदलाव कर दिया है.


इसके लिए एलआईसी ने इश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी का दरवाजा खटखटाया और इसके बाद इस संबंध में फैसला लिया गया. अब नॉन लिंक्ड इश्योरेंस पॉलिसी (शेयर मार्केट से नहीं जुड़ा हुआ) को 5 साल तक के अंदर फिर से शुरू करवाया जा सकता है वहीं, यूनिट लिंक्ड पॉलिसी को तीन साल के अंदर चालू करवाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


J&K में लागू होंगे 73वें और 74वें संविधान संशोधन के प्रावधान, पंचायती राज संस्थानों को मिलेगा बल- गृह राज्यमंत्री


आरसीईपी से बाहर रहेगा भारत, घरेलू बाजार बचाने की खातिर पीएम ने लिया बड़ा फैसला


दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक हुई सियासी हलचल, 11 दिनों बाद भी सरकार पर सस्पेंस बरकरार