LIC Share Price: भारत पेट्रोलियम के विनिवेश में आ सकती है तेजी, एलआईसी ने 2 फीसदी कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी
LIC के पास बीपीसीएल के 19,61,15,164 शेयर पहुंच गए हैं. इससे पहले बीमा कंपनी के पास सरकारी रिफाइनरी कंपनी के 15,25,08,269 शेयर थे.
Life Insurance Corporation of India Share Price Target 2022 : देशभर में बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को लकेर भारतीयों को जबरदस्त भरोसा है. आपको बता दे कि LIC ने सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) में इस हफ्ते की शुरुआत में 2 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी अपने नाम कर ली है.
कितने है शेयर
मालूम हो कि एलआईसी के पास बीपीसीएल के 19,61,15,164 शेयर पहुंच गए हैं. इससे पहले बीमा कंपनी के पास सरकारी रिफाइनरी कंपनी के 15,25,08,269 शेयर थे. LIC ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि सरकारी कंपनी BPCL में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर अब 9.047 प्रतिशत हो गई है, जो कि पहले 7.03 प्रतिशित थी.
क्या भाव खरीदे शेयर
आपको बता दे कि बीपीसीएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 67301 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी क्रूड ऑयल की रिफाइनिंग और पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग करती है. LIC का कहना है कि 28 दिसंबर 2021 से 26 सितंबर 2022 के पीरियड में कंपनी ने BPCL में अपनी 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाई है. बीमा कंपनी ने 336.43 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कॉस्ट पर ओपन मार्केट से यह शेयर खरीदे हैं. मार्केट रेगुलेटर सेबी के नॉर्म्स के मुताबिक, लिस्टेड कंपनियों को 2 प्रतिशत से ज्यादा की शेयरहोल्डिंग का खुलासा करना होता है.
BPCL शेयरों ने दिया 1200 फीसदी रिटर्न
LIC के शेयर 28 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 621 रुपये पर बंद हुए हैं. वहीं, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 306 रुपये पर बंद हुआ है. BPCL के शेयरों ने 1 नवंबर 1996 के बाद से अब तक 1200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है. वहीं, पिछले 1 साल में BPCL के शेयरों में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस साल कंपनी के शेयर करीब 20 प्रतिशत गिरे गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Property Tips: नवरात्रि में प्रॉपर्टी में निवेश करना है बेहद फायदेमंद! मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे
DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता