एक्सप्लोरर
Advertisement
Life Insurance: जीवन बीमा खरीदें तो न करें ये गलतियां, भविष्य में हो सकती है परेशानी
Life Insurance: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना एक अहम फैसला होता है और यह बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए. बीमा खरीदते वक्त अक्सर लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं जिनका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है.
Life Insurance Policy: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना एक अहम फैसला होता है. जीवन बीमा का मतलब यह है कि बीमा पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा मिलता है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का फैसला बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए. बीमा खरीदते वक्त अक्सर लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं जिनका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. जानते हैं वे गलतियां क्या हैं.
जल्दी पॉलिसी न खरीदना
- कई लोग जीवन बीमा पॉलिसी टालते रहते हैं लेकिन यह सही नहीं है.
- जीवन बीमा को जितनी जल्दी शुरू किया जाएगा, पॉलिसी टर्म उतना ही लंबा होगा और प्रीमियम कम रहेगा.
जानकारी छिपाना
- लाइफ इंश्योरेंस लेते वक्त कभी जरूरी जानकारियां नहीं छिपाएं. ऐसे करने से क्लेम रिजेक्ट भी हो जाता है.
- पॉलिसी लेने से पहले की कोई मेडिकल कंडीशन, फैमिली मेडिकल हिस्ट्री, रिस्की लाइफस्टाइल जैसे धूम्रपान, या फिर जोखिम भरे पेशे में होने जैसी जानकारियां नहीं छिपानी चाहिए.
छोटी अवधि का बीमा लेना
- छोटी अवधि का जीवन बीमा लेना भी एक गलती है.
- जीवन बीमा ऐसा होना चाहिए जो तब तक कवर दे, जब तक आप अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को पूरा न कर लें जैसे बच्चों की उच्च शिक्षा या बच्चों की शादी.
परिवार को न बताना
- जीवन बीमा लेने के बाद परिवार वालों को इसकी जानकारी जरूर देनी चाहिए.
- अगर आपने जीवन बीमा के परिवार को सूचित नहीं किया तो वे क्लेम नहीं कर सकेंगे.
- इसलिए पॉलिसी लेने के बाद परिवार के सदस्यों को इस बारे में जरूर बताएं, ताकि वे वक्त से क्लेम कर सकें.
नॉमिनेशन अपडेशन
- लोग अक्सर प्लान के लिए आवेदन करते वक्त नॉमिनेश का कॉलम बाद में भरने के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन यह बड़ी गलती है.
- आवेदन करते वक्त ही नॉमिनेशन कर दिया जाना चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो.
- बीमा लेने वाला शादीशुदा नहीं है और नॉमिनेशन माता-पिता के नाम है तो शादी के बाद इसे अपडेट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
रेसिपी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion