Life Insurance: लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का न्यू बिजनेस प्रीमियम बढ़ा, प्राइवेट कंपनियों ने भी भरी उड़ान
Life Insurance Premium: लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, मई में 27 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा प्रीमियम हासिल हुआ है. इस दौरान बेची गई पॉलिसी की संख्या भी 19 लाख हो गई है.
Life Insurance Premium: लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए खुशखबरी है. लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) सेक्टर के सभी सेगमेंट में ग्रोथ दर्ज की गई है. इंडस्ट्री का न्यू बिजनेस प्रीमियम सालाना आधार पर मई, 2024 में 15.5 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान सबसे ज्यादा प्रीमियम देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) को हासिल हुआ है. इस अवधि में बीमा कंपनियों द्वारा जारी की जाने वाली पॉलिसी भी 12.45 फीसदी बढ़कर 19 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई हैं. मई, 2023 में इंश्योरेंस कंपनियों ने लगभग 17 लाख पॉलिसी बेची थीं.
27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा प्रीमियम आया
लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल (Life Insurance Council) के आंकड़ों के अनुसार, इंडस्ट्री को मई में 27,034.2 करोड़ रुपये प्रीमियम के तौर पर हासिल हुए हैं. एक साल पहले की समान अवधि में न्यू बिजनेस प्रीमियम 23,477.8 करोड़ रुपये रहा था. इस अवधि में एलआईसी का प्रीमियम 18.7 फीसदी बढ़कर 16,690 करोड़ रुपये हो गया है. मई, 2023 में एलआईसी को प्रीमियम के तौर पर 14,056.3 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. सार्वजनिक क्षेत्र की एलआईसी के ग्रुप बिजनेस में तगड़ा उछाल आया है.
प्राइवेट कंपनियों के प्रीमियम में भी दिखा उछाल
इस दौरान प्राइवेट कंपनियों का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है. प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों का फर्स्ट ईयर प्रीमियम भी 9.8 फीसदी बढ़कर 10,343.8 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले मई, 2023 में यही आंकड़ा 9,421.51 करोड़ रुपये रहा था.
इंडस्ट्री का ग्रुप प्रीमियम भी तेजी से बढ़ा
लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का ग्रुप प्रीमियम भी तेजी से बढ़ा है. ग्रुप प्रीमियम में सालाना आधार पर मई, 2024 में 13.14 फीसदी का उछाल आया और यह 16,766.71 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया है. एलआईसी के ग्रुप प्रीमियम प्रोडक्ट भी 20.9 फीसदी बढ़कर 12,632.26 करोड़ रुपये हो गए हैं. यह आंकड़ा एक साल पहले मई, 2023 में 10,448.74 करोड़ रुपये रहा था.
इंडिविजुअल प्रीमियम में आया उछाल
इंडस्ट्री का इंडिविजुअल प्रीमियम भी सालाना आधार पर मई, 2024 में 18.6 फीसदी बढ़कर 10,267.4 करोड़ रुपये रहा है. इस सेगमेंट में प्राइवेट कंपनियों की ज्यादा हिस्सेदारी है. उन्होंने 23 फीसदी की उछाल के साथ मई, 2024 में 6,209.3 करोड़ रुपये प्रीमियम के तौर पर हासिल किए हैं. मई, 2023 में यही आंकड़ा 5,051.29 करोड़ रुपये रहा था.
प्राइवेट कंपनियों के प्रदर्शन में दिखा सुधार
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) का न्यू बिजनेस प्रीमियम 2.48 फीसदी घटकर 2,354.33 करोड़ रुपये रह गया है. उधर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) का प्रीमियम 13.98 फीसदी बढ़कर 2,270.88 करोड़ रुपये हो गया है. इस अवधि में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) का प्रीमियम 32.63 फीसदी उछलकर 1,317.75 करोड़ रुपये और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) का प्रीमियम 23.25 फीसदी बढ़कर 673.88 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें