नई दिल्ली: जीवन बीमा लेने वाले लोग कई बार किसी कारण से पॉलिसी प्रीमियम समय से जमा नहीं करवा पाते हैं. ऐसे में पॉलिसी धारक को ग्रेस टाइम (15-30 दिन) दिया जाता है. इस दौरान वह पैसे जमा कर अपनी पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं. लेकिन अगर लगातार कुछ सालों तक आपने पॉलिसी प्रीमियम जमा नहीं कराई है तो उस केस में क्या होगा यह हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. साथ ही यहां जानिए पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको कितने रुपए मिलेंगे और इसे कैलकुलेट करने का तरीका क्या है.


बता दें कि अगर आपने पिछले कुछ सालों से पॉलिसी प्रीमियम जमा नहीं कराया है तो ऐसा नहीं है कि आपकी पॉलिसी यूं ही खत्म हो जाएगी. पॉलिसी को फिर से चालू (रिवाइव) करने के लिए बीमा कंपनियों द्वारा कम से कम दो साल का समय दिया जाता है. इस दौरान बीमा धारक पैसे जमा कर पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं.


कैसे लैप्स होती है पॉलिसी


बीमा पॉलिसी लैप्स होने का सीधा कारण समय पर प्रीमियम जमा नहीं करना है. जब कोई बीमा धारक समय पर प्रीमियम किसी कारण से जमा नहीं करवा पाता है तो कंपनी उसे ग्रेस टाइम (30 दिन) देती है. ग्रेस टाइम के दौरान भी अगर पॉलिसी धारक पैसे नहीं जमा कराते हैं तो वह पॉलिसी लैप्स हो जाती है.


पॉलिसी सरेंडर करने पर मिलेंगे इतने पैसे


कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं जिसमें लोग पॉलिसी को जारी नहीं रख पाते हैं. ऐसे में पॉलिसी सरेंडर करने के भी नियम हैं. हालांकि, पॉलिसी को सरेंडर करने के लिए जरूरी है कि आपने कम से कम तीन साल तक प्रीमियम भरा हो.


बता दें कि पॉलिसी सरेंडर करने पर कितने रुपये आपको मिलेंगे इसे दो तरह से कैलकुलेट किया जाता है. इसमें पहला गारंटीड सरेंडर वैल्यू है और दूसरा स्पेशल सरेंडर वैल्यू. गारंटीड सरेंडर वैल्यू के बारे में जहां पॉलिसी डिटेल्स में भी जानकारी रहती है वहीं, स्पेशल सरेंडर वैल्यू में आपको कितनी राशि मिलेगी इस बात का पता पॉलिसी सरेंडर करने के बाद ही पता चलता है.


गारंटीड सरेंडर वैल्यू ऐसे होता है कैलकुलेट


मान लीजिए कि आपने 25 हजार रुपये सलाना की कोई पॉलिसी ली है और आपने इसका सिर्फ तीन प्रीमियम जमा कराया है. ऐसे में पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको सिर्फ आखिरी के दो साल के प्रीमियम को जोड़ने पर जितनी राशि होती है उसका 30 फीसदी ही मिलेगा. यानी 25 हजार रुपये सलाना प्रीमियम वाली पॉलिसी अगर तीन साल बाद आप सरेंडर करते हैं तो आपको सिर्फ 15 हजार रुपये मिलेंगे जबकि आपने 75 हजार रुपये जमा कराए हैं.


यह भी पढ़ें-


घटती विकास दर पर सीतारमण ने कहा- अर्थव्यवस्था अब भी सबसे तेजी से बढ़ रही है, IMF प्रमुख ने भी दिया बयान


अब आप बिना कार्ड मोबाइल से ही कर सकते हैं पेमेंट, SBI ने लॉन्च की कांटैक्टलेस पेमेंट सर्विस