Life Insurance लेते वक्त रखें इन 4 बातों का ध्यान, मिलेंगे कई फायदे
आज के दौर में लाइफ इंश्योरेंस कराना काफी जरूरी हो गया है. बाजार में इस वक्त तमाम कंपनियां अलग-अलग ऑफर दे रही हैं, जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं.
![Life Insurance लेते वक्त रखें इन 4 बातों का ध्यान, मिलेंगे कई फायदे Life Insurance policy tips premium benefits lic Life Insurance लेते वक्त रखें इन 4 बातों का ध्यान, मिलेंगे कई फायदे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/13212129/life-insurance-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Life Insurance: इन दिनों लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो कम प्रीमियम में बेहतरीन पॉलिसी चुन पाएंगे. इंटरनेट के जमाने में तमाम बीमा कंपनियां अपनी वेबसाइट पर लेटेस्ट ऑफर के बारे में जानकारी प्रदान कर रही हैं. आप घर बैठकर अपने बजट के अनुसार पॉलिसी का चुनाव कर सकते हैं.
ऐसे प्रीमियम हो सकता है कम
अगर आप कम उम्र में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेंगे तो आपका प्रीमियम कम रहेगा. उम्र बढ़ने के साथ-साथ प्रीमियम बढ़ता जाता है. आपने अब तक लाइफ इंश्योरेंस नहीं कराया, तो जल्द इस बारे में जानकारी लेकर अपने और अपने परिवार के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इंश्योरेंस कराएं.
कई कंपनियों की पॉलिसी करें कंपेयर
आप घर बैठे अलग-अलग कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर अपने बजट के हिसाब से इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं. कई वेबसाइट पर तो आप इन सभी कंपनियों की पॉलिसी की तुलना भी देख सकते हैं. अगर आप ऐसा करेंगे तो बेहतर चुन पाएंगे.
बजट के अनुसार पॉलिसी चुनें
कोरोना के दौर में कई लोगों की आमदनी कम हो चुकी है. ऐसे में आप बजट के अनुसार पॉलिसी का चुनाव करें, ताकि प्रीमियम भरने में आपको कोई दिक्कत ना आए. कोरोना की वजह से करोड़ों लोग इस वक्त आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और वे अपना प्रीमियम समय पर नहीं भर पा रहे.
पॉलिसी के साथ अन्य सुविधाएं जरूरत के अनुसार लें
बाजार में तमाम कंपनियां लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ थोड़ा प्रीमियम बढ़ाकर कई सुविधाएं देने का वादा करती हैं, जिन्हें राइडर कहा जाता है. इनसे आपका प्रीमियम बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरत होने पर ही राइडर पॉलिसी के साथ लेने चाहिए.
यह भी पढ़ेंः तीन साल के लिए PPF अकाउंट से भी मिल सकता है लोन, जानिए क्या है प्रक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)