Life Insurance Policy Premium to Cost More: आने वाले दिनों में जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policies) खरीदना आपके लिये महंगा हो सकता है. इंश्योरेंस कंपनियां ( Insurance Companies) 2022 में बीमा पॉलिसी ( Insurance Policies) के प्रीमियम ( Policy Premium) को महंगा कर सकती है. माना जा रहा है बीमा पॉलिसी के प्रीमियम रेट्स में 20 से 40 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है.


ऑनलाइन हो या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से बीमा पॉलिसी खरीदना महंगा हो सकता है. और बीचे छह सालों में ये पहला मौका होगा जब इंश्योरेंस कंपनियां ऑनलाइन पॉलिसी खरीदना भी महंगा करेंगी. 


कोरोना के दौरान क्लेम बढ़ने से नुकसान का हवाला 


दरअसल कोरोना महामारी ( Covid 19 Pandemic) के दौरान बीमा कंपनियों के पास जबरदस्त Claims आये जिसके चलते इन कंपनियों का नुकसान बढ़ता चला गया. इसी घाटे की भरपाई के लिये बीमा कंपनियां प्रीमियम रेट्स को बढ़ाने पर विचार कर रही है. कई बीमा कंपनियों ने इंश्योरेंस सेक्टर के रग्युलेटर Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) से प्रीमियम रेट बढ़ाने के लिये मंजूरी  मांगी है. कुछ कंपनियां ग्लोबल इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मोलभाव ( Negotiate) कर रही हैं जिससे उन्हें प्रीमियम रेट कम बढ़ाना पड़े. 


प्रीमियम रेट बढ़ने से मांग पर असर 


हालांकि बीमा पॉलिसी प्रीमियम रेट्स को कम से कम बढ़ाने के लिये सभी बीमा कंपनियां Global Reinsurers से बातचीत कर रही हैं. क्योंकि कोरोना के कस अब काफी घट चुके हैं. वहीं बीमा कंपनियों का मानना है कि प्रीमियम के महंगा होने से बीमा पॉलिसी के डिमांड पर असर पड़ सकता है. कोरोना काल के बाद लोगों में बीमा पॉलिसी लेने को लेकर जागरुकता बढ़ी है. ऐसे में पॉलिसी प्रीमियम रेट के बढ़ने से इसपर असर पड़ सकता है. 


क्या होता है इंश्योरेंस और रीइंश्योरेंस कंपनी


रीइंश्योरेंस कंपनी उन्हें कहा जाता है जो बीमा कंपनियों को इंश्योरेंस देने का काम करती है. बीमा के क्षेत्र में  Reinsurance companies बड़ी भूमिका अदा करती हैं वे बीमा कंपनियों को जोखिम हस्तांतरण में मदद करने, पूंजी आवश्यकताओं को कम करने और दावेदार के भुगतान में मदद करते हैं. जबकि बीमा कंपनियां वो कंपनियां हैं जो कस्टमर्स को बीमा पॉलिसी बेचने का काम करती है. बीमा कंपनियां अपने पॉलिसी धारक से प्रीमियम वसूलने के बाद Reinsurance companies को प्रीमियम का भुगतान करती है. 


ये भी पढ़ें


RBI On Digital Lending Apps: देश में आधे से ज्यादा Digital Lending App हैं गैरकानूनी, RBI के वर्किंग कमिटी की रिपोर्ट


Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश पर दोगुने मिलेंगे पैसे, जानें इस स्कीम के बारे में