Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने ओपन मार्केट से लिखिथा इंफ्रास्ट्रक्चर (Likhitha Infrastructure ) के 2 फीसदी शेयर खरीदे हैं जिसके बाद से शेयर में 22 फीसदी का बंपर उछाल देखा जा चुका है. गुरूवार के ट्रेडिंग सत्र में भी लिखिथा इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखा गया और शेयर ने 494.30 रुपये का नया हाई बनाया है. 


आशीष कचोलिया ने 30 नवंबर, 2022 को कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की कंपनी लिखिथा इंफ्रास्ट्रक्चर के ब्लॉक डील में 3,97,000 शेयर 386 रुपये के भाव पर खरीदें हैं जो कुल इक्विटी की 2.01 फीसदी हिस्सेदारी है.  बीते छह महीने में लिखिथा इंफ्रास्ट्रक्चर में 70 फीसदी का उछाल आ चुका है. लिखिथा इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 496 रुपये के लेवल को छूने के बाद 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 464.85 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 916 करोड़ रुपये है और शेयर का बुक वैल्यू 97.39 रुपये है. बीते 2 सालों में शेयर में 200 फीसदी का उछाल आ चुका है. 


इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 26 सितंबर, 2022 को शेयरहोल्डर्स के बेस को बढ़ाने के लिए शेयर के विभाजन का निर्णय लिया गया है.  कंपनी ने स्टॉक विभाजन के लिए योग्य निवेशकों का निर्धारण करने के लिए 2 दिसंबर, 2022 रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. फिलहाल लिखिथा इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू का है जो शेयर को दो भागों में बांटने के बाद 5 रुपये के फेस वैल्यू का हो जाएगा. लिखिथा इंफ्रास्ट्रक्चर ऑयल एँड गैस पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है. 


आपको बता दें आशीष कचोलिया के पास सार्वजनिक तौर पर 40 कंपनियों के स्टॉक्स हैं जिसका वैल्यू 1834 करोड़ रुपये के करीब है. जिसमें Shaily Engineering, PCBL,  Safari Industries, Ami Organics, NIIT Ltd शामिल है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Tata Play IPO: आईपीओ लाने के लिए गोपनीय तरीके से ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल करने वाली पहली कंपनी बनी Tata Play