LIC IPO PAN Link: अगर आप देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ये जरुरी खबर है. फौरन अपने एलआईसी पॉलिसी के साथ अपना पैन नंबर लिंक करा लें तभी आप एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व कैटगरी में आवेदन करने के पात्र हो पायेंगे. एलआईसी ने अब अपने पॉलिसीहोल्डर्स से कहा है कि वे उसके प्रस्तावित आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए अपना परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN को 'अपडेट' कर लें.
LIC ने जारी किया बयान
एलआईसी ने एक बयान में कहा कि 'ऐसे किसी भी पब्लिक इश्यू में भाग लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह कंफर्म करना होगा कि उनकी पैन की डिटेल्स कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेटेड हैं. देश में किसी भी पब्लिक इश्यू में बुक करने या सदस्यता लेने के लिए आपके पास वैलिड डीमैट खाता होना ही चाहिए और ये एलआईसी के आईपीओ पर भी लागू है.
LIC ने अपने बयान में ये भी कहा है कि एलआईसी पॉलिसीधारकों को विज्ञापन (एडवर्टाइजमेंट) के जरिये अपने पैन के अपडेट करने की जानकारी दे रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह प्रस्तावित आईपीओ में भागीदारी के लिए 'नो योर कस्टमर' (केवाईसी) के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है.
कब आएगा LIC का आईपीओ
वित्त वर्ष 2021-22 में के आखिरी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच एलआईसी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा. सरकार की योजना एलआईसी में आईपीओ के जरिए 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है. एलआईसी के आईपीओ की तारीखों की घोषणा नए साल में हो सकती है,
ये भी पढ़े:
EPF अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर कराना है तो ये है आसान तरीका, घर बैठे कर लीजिए ये काम