गुलाब जामुन में मीटिंग, काजू कतली में काम, इस कंपनी का ऑफिस आपके चेहरे पर ला देगा मुस्कान
Work Culture: यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस ऑफिस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. आइए आपको भी इस बारे में बताते हैं.
![गुलाब जामुन में मीटिंग, काजू कतली में काम, इस कंपनी का ऑफिस आपके चेहरे पर ला देगा मुस्कान LinkedIn Bengaluru office rooms are named after Indian sweets Gulab Jamun and Kaju Katli people are loving it गुलाब जामुन में मीटिंग, काजू कतली में काम, इस कंपनी का ऑफिस आपके चेहरे पर ला देगा मुस्कान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/54d9f06862b7a5269d4ce80ae042068a1728154011577885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Work Culture: हर किसी का नौकरी करने और करवाने का तरीका अलग-अलग होता है. कुछ कंपनियों पर कर्मचारी टॉक्सिक वर्क कल्चर का आरोप लगाते हैं तो कहीं किसी कंपनी में अपनी टीम और ऑफिस के अच्छे माहौल के चलते वह सालों तक टिके रहते हैं. साथ ही कोशिश करते हैं कि कंपनी भी आगे बढ़े. ऑफिस का माहौल बेहतर बनाने के लिए अक्सर आपको बहुत पूंजी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह काम सिर्फ बेहतर सोच से ही किया जाए सकता है. कुछ ऐसा ही नजारा है लिंक्डइन इंडिया (LinkedIn India) के बेंगलुरु ऑफिस का. यहां कंपनी ने क्रिएटिव तरीके से सोचते हुए सिर्फ ऑफिस के अंदर मौजूद कमरों के नाम भारतीय मिठाइयों जैसे गुलाब जामुन और काजू कतली के नाम पर रख दिए. इसके चलते ऑफिस में काम करने वालों को बहुत खुशी मिलती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो
एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हो रहा है. रौनक रामटेक (Raunak Ramteke) द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. लोग लिंक्डइन इंडिया के इस हेडक्वार्टर की तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने ऑफिस के अंदर मौजूद कई सारी चीजें लोगों को दिखाई हैं. इनमें कैफेटेरिया, गेमिंग रूम, म्यूजिक रूम और क्रिकेट के लिए मौजूद जगह शामिल हैं. हालांकि, लोगों को सबसे ज्यादा पसंद वहां के रूम के नाम आ रहे हैं. इसमें मीटिंग रूम को गुलाब जामुन और काजू कतली जैसे रोचक नाम दिए गए हैं.
लिंक्डइन ऑफिस और बेंगलुरु की तारीफ की
रौनक रामटेक 3 दिन की वर्क ट्रिप पर लिंक्डइन इंडिया के हेडक्वार्टर में आए थे. उन्होंने कहा कि यह वर्क ट्रिप बहुत मजेदार रही. हमने चर्चा की कि अगले तीन दिन हमें क्या करना है. इसके बाद हमने एक शानदार खाना खाया, जो कि बहुत हेल्दी भी था. कंपनी की लीडरशिप ने हमें गाइड किया. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के इडली सांभर और ऑमलेट शानदार हैं. वहां खाना खाने में बहुत मजा आता है. फिर हमने काजू कतली रूम में मीटिंग की. साथ ही ऑफिस में एक लाइब्रेरी भी है. यहां कर्मचारी अपनी किताबें दान कर सकते हैं ताकि दूसरे लोग उन्हें पढ़ सकें.
बड़ी कंपनियों पर कर्मचारियों के शोषण के गंभीर आरोप
लिंक्डइन की स्थापना साल 2003 में हुई थी. यह एक ऐसा सोशल मीडिया नेटवर्क है, जहां प्रोफेशनल एक-दूसरे से जुड़ते हैं. उन्हें यहां नेटवर्किंग का लाभ अपने बिजनेस और नौकरी में मिलता है. साथ ही कंपनियां भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को नौकरियां देती हैं. पूरी दुनिया में लिंक्डइन नेटवर्क को बहुत पसंद किया जाता है. उनका ऑफिस और यह सोच ऐसे समय में अन्य कंपनियों के लिए बहुत उपयोगी है. इस समय भारत की कई बड़ी कंपनियां कर्मचारियों के शोषण के गंभीर आरोपों में फंसी हुई हैं. उनके लिए लिंक्डइन का यह रोचक ऑफिस एक सबक बन सकता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें
MTNL: डूबने की कगार पर आई एमटीएनएल, एसबीआई ने सैकड़ों करोड़ रुपये के कर्ज को NPA घोषित किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)