- हिंदी न्यूज़
-
बिजनेस
Reliance 43rd AGM Live Updates: रिलायंस Jio में गूगल करेगा 33,737 करोड़ रुपये का निवेश, जियो की भारत में 5जी लॉन्च करने की तैयारी
Reliance 43rd AGM Live Updates: रिलायंस Jio में गूगल करेगा 33,737 करोड़ रुपये का निवेश, जियो की भारत में 5जी लॉन्च करने की तैयारी
पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए हो रही है और इसमें दुनियाभर से आरआईएल के शेयरहोल्डर्स हिस्सा ले रहे हैं. इस एजीएम में अब तक कई बड़े एलान हो चुके हैं.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
15 Jul 2020 03:54 PM
मुकेश अंबानी ने कहा कि ब्रिटिश पेट्रोलियम ने जियो-बीपी के एक नए ब्रांड के तहत कंपनी के मौजूदा फ्यूल रिटेलिंग कारोबार मे इंवेस्ट किया है और जियो-बीपी ने भारत के कंज्यूमर्स को बेहतर सॉल्यूशंस प्रदान करने का संकल्प लिया है.
मुकेश अंबानी के बाद उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी रिलायंस फाउंडेशन के जरिए किए गए कार्यों की जानकारी दी और बताया कि कोरोना संकटकाल में पीपीई किट बनाने से लेकर हेल्थ इक्विपमेंट मुहैया कराने तक उनके फाउंडेशन के लोगों ने बिना थके लगातार कार्य किया है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो मार्ट ने अपनी पहुंच बड़ी तेजी से बढ़ाई है और अब तक 200 शहरों में इसकी पहुंच हो चुकी है और जियो मार्ट पर दैनिक ऑर्डर्स की संख्या 2.5 लाख तक भी जा चुकी है.
रिलायंस जियो की 43वीं एजीएम के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का भी संदेश दिखाया गया और दोनों ने ही इस बात पर जोर दिया कि भारत के बाजार में काफी संभावनाएं हैं. दोनों ने ही कहा कि आने वाले समय में भारत के सब क्षेत्रों में तकनीक का प्रभाव बढ़ने वाला है और इसके तहत वो रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करके इसका फायदा उठाएंगे और भारत को फायदा पहुंचाएंगे.
प्रेजेंटेशन के दौरान किरण थॉमस ने कहा कि जियो का लेटेस्ट आविष्कार जियो ग्लास अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिये यूजर्स को बेहतरीन रियलिटी सर्विसेज मुहैया कराएगा और इस जियो ग्लास के जरिए टीचर्स और छात्र-छात्राएं वर्चुअल रूम का फायदा उठा सकते हैं जो कि 3डी होगा.
ईशा अंबानी ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि रिलायंस फाउंडेशन वर्चुअल ओपीडी सेवाएं प्रदान करने के लिए जियो हेल्थहब प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर काम कर रहा है.
ईशा अंबानी ने रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए जियो मार्ट के भविष्य के प्लान में जानकारी दी कि आने वाले दिनों में जियोमार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, फार्मा और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स की भी बिक्री की जाएगी.
आकाश अंबानी ने कहा कि जियो डेवलपर्स प्रोग्राम के जरिए कोई भी ऐप डेवलपर अपने आप विकसित कर सकता है, नए एप लॉन्च कर सकता है और उसका मौद्रीकरण कर सकता है. इसके अलावा उन्होंने उन डेवलपर्स के लिए भी एक प्लेटफॉर्म का एलान किया जो जियो के साझेदार बनने की इच्छा रखते हैं, वो ज्यादा जानकारी के लिए वहां जा सकते हैं.
ईशा अंबानी ने एजीएम में कहा कि जियो के एजुकेशन प्लेटफॉर्म के जरिए देश में भारत में क्वालिटी टीचर्स की कमी को पूरा करने का काम किया जाएगा. इसके जरिए शिक्षक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा.
ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस जियो के जरिए हम डिजिटल हेल्थकेयर को लेकर बड़े काम करने वाले हैं और इनमें तीन मुख्त कारक शामिल हैं जिनके नाम जियो 4जी मोबाइल नेटवर्क और जियो फाइबर ब्रॉडबैंड, जियोमीट प्लेटफॉर्म और जियो हेल्थ प्लेटफॉर्म हैं.
आकाश अंबानी ने एजीएम में जियो टीवी+ को पेश करते हुए कहा कि जियो टीवी+ में दुनिया की 12 अग्रणी ओटीटी कंपनियों के कंटेंट मुहैया कराए जाएंगे. इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, वूट, के साथ साथ जी5, सोनी लिव, जियो सिनेमा, जियो सावन और यूटयूब जैसे और कई एप शामिल हैं.
इसके अलावा मुकेश अंबानी ने आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और किरण को अपनी कंपनियों के नए व इनोवेटिव प्रोग्राम के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया.
मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अब शू्न्य कर्ज वाली कंपनी हो गयी है और हुए उन्होंने जो मार्च 2021 तक कर्जमुक्त होने का लक्ष्य रखा था उसे वक्त से काफी पहले ही हासिल कर लिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू, जियो प्लेटफॉर्म में आए इंवेस्टमेंट और ब्रिटिश पेट्रोलियम के जरिए हुए निवेश के जरिए कुल 2,12,809 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यह वित्त वर्ष 2019-20 के कंपनी के कुल कर्ज 1,61,035 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
मुकेश अंबानी ने एलान किया कि जियो प्लेटफॉर्म में एक रणनीतिक निवेशक के रूप में गूगल के साथ हमने एक निवेश समझौता किया है. इसके तहत गूगल जियो प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये निवेश करेगा और 7.7 फीसद हिस्सेदारी इसके जरिए गूगल को मिलेगी.
मुकेश अंबानी ने कहा कि हम भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सेवाएं लाएंगे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि हम ग्लोबली टेलिकॉम ऑपरेटर्स को 5G सॉल्यूशन देंगे. उन्होंने कहा कि जियो का 5G सॉल्यूशन प्रधानमंत्री मोदी के विजन को समर्पित है.
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर से दस लाख से ज्यादा घर जुड़े चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जियो ने 5G सॉल्यूशन डेवलेप किया है. तीन साल में 50 करोड़ से ज्यादा जियो मोबाइल ग्राहक होंगे.
मुकेश अंबानी ने कहा- संकट के समय बड़े अवसर भी आते हैं. RIL का मार्केट कैप 150 बिलियन डॉलर को पार कर गया है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने गूगल के साथ करार का एलान किया. उन्होंने बताया कि गूगल जियो में 7.7 प्रतिशत हिस्से के लिए निवेश करेगा, उन्होंने बताया कि गूगल जियो में 33 हजार 7 सौ 37 करोड़ का निवेश करेगा.
मुकेश अंबानी ने कहा- कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती बनकर आया है और भारत व विश्व तेजी से रिकवर करेगा और अच्छी ग्रोथ प्राप्त करेगा। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो मीट को 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया. बता दें कि यह वीडियो मीटिंग एप है, जसे हाल ही में लॉन्च किया गया था.
बैकग्राउंड
Reliance AGM: आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम होने जा रही है. ये कंपनी की 43वीं एजीएम होगी. अलग अलग वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस के एक लाख से अधिक शेयर होल्डर इस बैठक में शामिल होंगे. इस एजीएम के लिए कंपनी ने जोरदार तैयारियां की हैं और पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होगी. कोरोना संकट के कारण इस बार ये एजीएम ऑनलाइन करने का फैसला किया गया है और खास वर्चुएल प्लेटफॉर्म का प्रबंध किया है.
दोपहर में होगी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम
रिलायंस की यह बैठक दोपहर दो बजे शुरू होगी, इसे कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी संबोधित करेंगे. कंपनी के राइट्स इश्यू या आईपीओ के बाद ये पहली एजीएम होगी लिहाजा इसमें राइट्स इश्यू से आई रकम और उससे जुड़ी कुछ अहम बातों का भी एलान किया जा सकता है.
पूरी दुनिया से रिलायंस के शेयरहोल्डर्स भाग लेंगे
रिलायंस की एजीएम हमेशा से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होती रही है लेकिन इस बार कोरोना संकटकाल के चलते शेयरहोल्डर्स का इस मीटिंग में आना मुश्किल हो गया था. लिहाजा अपने 26 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म्स का रास्ता चुना. इसके जरिए पूरी दुनिया में फैले रिलायंस के शेयरहोल्डर्स इस एजीएम में हिस्सा ले सकते हैं.
कई बड़े एलान संभव
माना जा रहा है कि इस बैठक में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आगे की योजनाओं का एलान कर सकते हैं जिसमें अरामको के साथ डील से जुड़ी जानकारी साझा कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के कर्जमुक्त होने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दे सकते हैं. कंपनी की रिटेल सेगमेंट में बिजनेस बढ़ाने का क्या प्लान है इस पर कुछ बात कर सकते हैं और डिजिटल कारोबार में जो डील हाल के दिनों में की गई हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी जा सकती है.
कंपनी ने व्हॉट्सएप चैटबॉट भी जारी किया
एजीएम से जुड़ी किसी भी जानकारी और शेयरहोल्डर्स, निवेशकों, मीडिया और आम लोगों की मदद के लिए रिलायंस ने व्हाट्सएप चैटबॉट भी जारी किया है. इसके लिए आपको सिर्फ +91 79771 11111 को अपने फोन में सेव करके 'Hi' लिखकर भेजना होगा. इसके बाद बॉट के जरिए आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. एजीएम से जुड़े इस व्हाट्एप चैटबॉक्स को जियो हैप्टिक ने बनाया है. यह चैटबॉक्स 24*7 काम करेगा.
कर्ज मुक्त हो चुकी है कंपनी
पहली बार रिलायंस की एजीएम में देश और दुनिया के 500 स्थानों से एक लाख से अधिक निवेशक सीधे वार्षिक आम बैठक में भाग ले सकेंगे. चैटबॉट की शुरुआत रिलांयस के 53,124 करोड़ रुपये के मेगा राइट इश्यू के दौरान हुई जिसे जियो हेप्टिक चलायेगा. रिलायंस की पिछली एजीएम 12 अगस्त 2019 को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी को 31 मार्च 2021 तक कर्जमुक्त बनाने की कार्ययोजना की घोषणा की थी। लेकिन तेल से लेकर दूरसंचार तक कई कारोबार करने वाला यह समूह पिछले महीने ही शुद्ध रूप से कर्ज मुक्त हो गया.
कंपनी ने अपनी डजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में 25.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाने की व्यवस्था कर ली है. वहीं रिलायंस के मौजूदा शेयरधारकों को राइट इश्यू जारी कर 53,124 करोड़ रुपये भी जुटाने का भी इंतजाम किया है. इसके अलावा ईंधन की खुदरा बिक्री कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 7,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कुल मिलाकर कंपनी ने 1.75 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की पक्की व्यवस्था कर ली है. कंपनी के ऊपर 31 मार्च 2020 को 1,61,035 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज था. नये निवेश के बाद कंपनी शुद्ध रूप से कर्जमुक्त हो गई है.
ये भी पढ़ें
रिलायंस जियो में गूगल कर सकता है 4 अरब डॉलर का निवेश-रिपोर्ट
रिलायंस की ऑनलाइन AGM में एक लाख से ज्यादा शेयर होल्डर होंगे शामिल, कंपनी ने जारी किया व्हाट्सएप चैटबॉट