Air India news: इल्कर आयसी नहीं बनेंगे एयर इंडिया के सीईओ, पाकिस्तानी कनेक्शन पर उठ रहे थे सवाल
तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.
![Air India news: इल्कर आयसी नहीं बनेंगे एयर इंडिया के सीईओ, पाकिस्तानी कनेक्शन पर उठ रहे थे सवाल lker ayci Rejects tata sons offer to be air india new ceo Air India news: इल्कर आयसी नहीं बनेंगे एयर इंडिया के सीईओ, पाकिस्तानी कनेक्शन पर उठ रहे थे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/4c5f5e5752314c5d8122ac678c7476b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India: तुर्की के नागरिक इल्कर आयसी ने एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. विमानन उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टाटा संस’ ने 14 फरवरी को ‘तुर्की एयरलाइंस’ के पूर्व प्रमुख इल्कर आयसी को अपनी विमानन कम्पनी एअर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी.
इससे पहले 14 फरवरी 2022 को टाटा संस ने Ilker Ayci को एयर इंडिया के सीईओ और एमडी नियुक्त किया था. Ilker Ayci की उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए एअर इंडिया बोर्ड की बैठक में फैसला हुआ था जिसमें टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ( N Chandrasekaran) भी विशेष आमंत्रित सदस्य थे. Ilker Ayci को पहली अप्रैल 2022 से कामकाज संभालेंगे. Ilker Ayci कुछ समय पहले तक, टर्किश एयरलाइंस ( Turkish Airlines) के अध्यक्ष थे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध ‘स्वदेशी जागरण मंच’ (एसजेएम) ने गत शुक्रवार को कहा था कि सरकार को ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए’’ एअर इंडिया को इल्कर आयसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. ‘स्वदेशी जागरण मंच’ के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा था कि सरकार इस मुद्दे के प्रति ‘‘पहले से ही संवेदनशील’’ है और उसने इस मामले को ‘‘बहुत गंभीरता से लिया है. यह पूछे जाने पर कि एसजेएम नवनियुक्त सीईओ और एमडी का विरोध क्यों कर रहा है, महाजन ने दोहराया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)