Lloyds Metals and Energy Limited: कंपनियां आमतौर पर अपनी कामयाबी, अपने मुनाफे को लेकर ज्यादा सोचती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने न केवल खुद मुनाफा कमाया है, बल्कि अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा देकर मालामाल कर दिया है. यहां आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री से जुड़ी लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड की बात की जा रही है, जो महाराष्ट्र के माओवादी प्रभावित गढ़चिरौली जिले में आयरन कोर का खनन कर रही है. 


कंपनी ने सस्ते में बांट दिए महंगे शेयर


कंपनी ने अपने लगभग 6000 कर्मचारियों को 1,337 रुपये से अधिक मूल्य के शेयर बांट दिए और इसके एवज में उनसे केवल 4 रुपये प्रति शेयर लिए गए. कर्मचारियों को बेहद कम दाम में शेयर बांटने के लिए कंपनी ने बाकायदा एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया.


इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी शामिल हुए. उन्होंने शेयर बांटने का सर्टिफिकेट पद्मश्री से सम्मानित 70 वर्षीय आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी मुंडा और दो सरेंडर कर चुके माओवादियों को दिया. बता दें कि तुलसी मुंडा (Tulsi Munda) कंपनी की ओडिशा यूनिट में काम करती हैं. आमतौर पर यहां काम करने के लिए कर्मचारी गढ़चिरौली या दूर-दराज के आदिवासी इलाके से आते हैं. 


शेयर मार्केट में शुरू हो गई हलचल


कंपनी ने आज अपने कर्मचारियों को जितने शेयर बांटे, अगर बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देखे तो शेयरों की कुल कीमत 1,000 करोड़ रुपये है. इधर कंपनी के इस कदम से गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर मार्केट में भी हलचल पैदा हो गई. कंपनी के शेयर में 7 फीसदी तक का तगड़ा उछाल देखा गया.


इसी के साथ कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शेयरों में 6.7 फीसदी के ग्रोथ के साथ गुरुवार को 66,091 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान हुई 1,263 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 1,350 रुपये के भाव पर शेयर क्लोज हुआ है. 


कई उपलब्धियां कंपनी के नाम


लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. एक तो कंपनी 8.6 मिलियन टन का रिकॉर्ड आयरन ओर का प्रोडक्शन किया, जो साल-दर-साल 5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.


साथ ही साथ इसका डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (डीआरआई) का उत्पादन भी 238,433 टन तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 22 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है. खासकर दिसंबर में कंपनी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया. 


ये भी पढ़ें:


2025 में होना चाहते हैं मालामाल? तो इन म्यूचुअल फंड्स में करें इंवेस्टमेंट, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न