Loan Against Car Interest Rate: अगर आप कार (Car) का इतेमाल करते हैं, तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. क्या आपको पता है कि, Loan Against Car लिया जा सकता है. आपकी कार भी आपके बुरे समय में पैसा का इंतजाम कर सकती है. अगर आपको अचानक इमरजेंसी के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है, और आपके पास कोई इंतजाम नहीं है, तो ऐसे में आपकी कार आपका बड़ा सहारा बन सकती है. 


ऐसे ले सकते है लोन 


आप कार के बदले बैंक, नॉन-बैंकिंग जैसे वित्तीय संस्थाओं से भी लोन ले सकते हैं. इस तरह का कर्ज एक सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है. आपकी कार फंड के लिए डिफाल्ट होने के मामले में लोन अमाउंट चुकता करने में सक्षम होती है. कार के बदले लोन जारी किए जाने में प्रक्रिया अब तेज हो गई है. किसी इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल के लिए कार को एक आइडियल विकल्प माना जाता है.


कारों पर मिल जाता है लोन 


कार पर लोन जारी करने से पहले बैंक उसकी कीमत के हिसाब से वैल्यू को परखते हैं. ऐसी कार जो खो गई है या जिनके पास जरूरी गवर्नमेंट अप्रूवल नहीं है, उस कार की वैल्यू निकालने के लिए कोई विचार नहीं किया जाता है. ऐसी कार के मॉडल जिसे चलाने पर पाबंदी है. उसके बावजूद उस मॉडल की कार के बदले लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है, तो ऐसे आवेदनों को बैंको द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है.


इतना मिलेगा लोन 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार के बदले लोन का अमाउंट (Loan Amount) उसकी वैल्यू का 50 से 150 फीसदी तक हो सकता है. कार पर मिलने वाले लोन का टेन्योर 12 महीने से 84 महीने के बीच होता है. कुछ मामलों में लोन टेन्योर बढ़ाया भी जा सकता है. कोर पर लोन की प्रासेसिंग के लिए आपको 1 से 3 फीसदी तक का चार्ज चुकाना होता है. पर्सनल लोन की तरह इस लोन को किसी भी टार्गेट को पूरा करने में खर्च कर सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई


कार पर लोन देने वाले कई बैंक और वित्तीय संस्थाएं आज मौजूद हैं. ये बैंक और संस्थाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से लोन एप्लिकेशन स्वीकार करते हैं. आपको अपने लिए ऐसे बैंकों को खोजना होगा जो कार पर लोन की पेशकश कर रहे हैं. आप बैंक जाकर कार पर लोन की शर्तों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. कार पर लोन लेने के मामले में कार के मालिक को बैंक की वेबसाइट पर जाकर पता कर लेना चाहिए.


कार की वैल्यू पता करें 


लोन देने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान कार की वैल्यू और वैरीफिकेशन करते हैं. प्री-अप्रूव्ड ऑफर के मामले में कर्ज देने वाला बैंक कार पर लोन जारी करने से पहले व्हीकल की बेसिक वैल्यूएशन कराते हैं. आप चाहे तो कार पर लिए लोन को मंथली किस्त (EMI) के रूप में समय पर चुका सकते हैं. अगर ये लोन किसी कारण नहीं भर पाते है, तो बैंक या वित्तीय संस्थान के पास कानूनी तौर पर कार को सीज कराने का अधिकार होता है. इस तरह के लोन के डिफॉल्ट होने पर सिर्फ कार को लोन अमाउंट का रिपेमेंट करने में इस्तेमाल कर लिया जाता है.


ये भी पढ़ें- Senior Citizens FD Scheme: ये बैंक सीनियर सिटीजन को FD पर दे रही सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए कितना मिल रहा रिटर्न