Loan Against LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. इसके देशभर में करोड़ों पॉलिसीहोल्डर (LIC Policy Holder) हैं. लोग अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने और अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग बीमा पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. एलआईसी की बीमा पॉलिसी की खास बात ये है कि इस पॉलिसी पर आप लोन की सुविधा उठा सकते हैं. कई बार हमें अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में आप एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) पर पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं. आप इस लोन को यात्रा के लिए, बच्चों की शादी, बीमारी, घर की मरम्मत करवाने आदि जैसे काम को निपटाने के लिए ले सकते हैं.


किस तरह एलआईसी पॉलिसी के बदले मिल सकता है लोन?
आपको बता दें कि एलआईसी पॉलिसी पर लिया गया लोन एक सुरक्षित लोन (Loan Against LIC Policy) माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति यह लोन लेने के बाद उसे चुका नहीं पाता है तो ऐसे में इसके लोन की भरपाई एलआईसी के क्लेम से कर ली जाती है. आप अगर यह जानना चाहते हैं कि एलआईसी पॉलिसी पर आपको कितनी राशि का लोन मिल सकता है तो इसके लिए एलआईसी की ई-सर्विसेज (LIC e-Services) पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन के लेते वक्त आपके पॉलिसी डॉक्यूमेंट को बतौर गारंटी के रूप में रख लिया जाता है. अगर कोई व्यक्ति लोन के पैसे नहीं देता है तो वह पैसे पॉलिसी की मैच्योरिटी राशि से काट लिए जाते हैं.


LIC पॉलिसी पर लोन लेने के कुछ जरूरी नियम
1. एलआईसी के नियमों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को एलआईसी पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू (LIC Policy Surrender Value) का केवल 90 फीसदी तक का ही लोन मिलता है.
2. ध्यान रखें कि अगर आप एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेना चाहते हैं तो आपकी पॉलिसी पर कम से कम तीन का प्रीमियम जरूर जमा होना चाहिए.
3. इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति की सरेंडर वैल्यू पॉलिसी पर लोन राशि से ज्यादा है तो आप लोन लेने के बाद भी पॉलिसी बंद कर सकते हैं.
4. अगर कोई व्यक्ति लोन ली गई राशि तय सीमा में पूरा चुका देता है तो उसे मैच्योरिटी पर पूरी राशि एलआईसी की मिलती है.


किस तरह एलआईसी पॉलिसी पर लोन के लिए करें आवेदन
एलआईसी पॉलिसी पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. यहां जानें दोनों तरीके-


ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप एलआईसी की ई-सेवाओं के पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करें. इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें. इसके बाद यहां लोन के लिए आपको लोन का एप्लीकेशन देना होगा. इससे आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट्स (KYC Documents) जमा करना होगा और इसके बाद एलआईसी के ऑफिस इन सभी डॉक्यूमेंट्स को भेजना होगा. इसके बाद एलआईसी आपके डॉक्यूमेंट्स को देखने के बाद लोन को 3 से 5 दिन के अंदर अप्रूव कर देगा. 


ऑफलाइन आवेदन करने लिए आपको एलआईसी ऑफिस जाकर वहां आवेदन करना होगा. फिर केवाईसी के बाद डॉक्यूमेंट्स जमा करना होगा. अगर आपके आवेदन को एक्सेप्ट कर लिया जाता है तो 3 से 5 दिन के भीतर आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card Update: क्या आपको भी करना है आधार कार्ड अपडेट? जानें इस काम के लिए आपको कितनी देनी होगी फीस