अगर आपने म्यूचुअल फंड में निवेश किया है तो इस पर आपको लोन मिल सकता है. आईसीसीआई बैंक ने हाल ही में यह सुविधा शुरू की है. अपने इक्विटी और डेट फंड स्कीम को गिरवी  रखने पर आपको एक करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है.


बैंक ने अपनी इस स्कीम को इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड नाम दिया है. आप इस स्कीम के तहत पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस लोन ले सकते हैं. इस सुविधा का लाभ ओवरड्राफ्ट के तौर पर बगैर बैंक के किसी ब्रांच और डॉक्यूमेंटेशन के लिया जा सकता है.


इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स स्कीम के तहत कस्टमर जितनी यूनिट गिरवी रखना चाहते हैं, उतनी राशि तय कर सकते है और लोन की सीमा भी तय कर सकते हैं.


50 हजार से एक करोड़ रुपये तक मिल सकता है लोन 


बैंक ने इसके लिए कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विस के साथ मिलकर इस सुविधा को शुरू किया है. यह सुविधा सिर्फ बैंक के ग्राहकों के लिए है. म्यूचुअल फंड पर लोन लेने के लिए ग्राहकों के पास उन स्कीमों की यूनिट होनी चाहिए, जिन्हें कैम्स सेवा देता है.


इस स्कीम के तहत म्यूचुअल फंड्स पर कम से 50 हजार और अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक लोन मिल सकता है. चूंकि यह लोन ओडी पर मुहैया होता है इसलिए ग्राहकों को फिक्स्ड ईएमआई नहीं देनी पड़ती है. उन्हें सिर्फ इस्तेमाल की गई लिमिट पर ब्याज देना पड़ता है. ब्याज रकम को इस्तेमाल किए गए दिनों पर निर्भर करता है. इसमें आप वक्त से पहले इंटरेस्ट और प्रिंसिपल अमांउट चुका सकते हैं . इसके लिए कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं लगता.


इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड जो इंस्टा LAS का विस्तार है, जो इक्विटी शेयरों के बदले एक लोन सुविधा है. इंस्टा LAS को बैंक ने एक साल पहले लॉन्च किया था. आईसीआईसीआई बैंंक ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को आठ फीसदी वेतन वृद्धि दी है. बैंक लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है.